वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
ड्रोन के साथ आधा किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। यह सफलता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा पुलिस के संयुक्त अभियान दौरान ये बरामद हुए। सीमा सुरक्षा बल ने जांच पड़ताल करने के उपरांत खेप तथा ड्रोन को पुलिस के हवाले कर दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हेरोइन की कीमत लगभग छह करोड़ तथा ड्रोन चीनी निर्मित बना हुआ है। किसी प्रकार का कोई संदिग्ध हिरासत में नहीं लिया गया। जांच पड़ताल आरंभ है। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी ने की। मामला, पंजाब के सीमा क्षेत्र अमृतसर का है।

शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली कि पास के गांव में एक ड्रोन सरहद पार से घुस आया है। टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने किसान के एक खेत में संदिग्ध वस्तु को दूर से देखा। पास जाकर देखा तो काले रंग का ड्रोन था। तलाशी लेने पर एक पीला रंग का पैकेट था। जांच में सामने आया कि इसमें हेरोइन है। वजन किया तो आधा किलोग्राम पाया गया।
शीर्ष अधिकारी ने आगे बताया कि हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट मुताबिक, 6 करोड़ के करीब है। ड्रोन की जांच करने पर पाया कि यह चीनी निर्मित कंपनी का है। कब्जे में ले लिया गया। इसे जांच के लिए आगे प्रयोगशाला भेज दिया गया है। बता दें कि सीमांत क्षेत्र में अक्सर सरहद पार से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन या फिर हथियार की खेप को भेजा जाता है। लेकिन, जांबाज, सीमा सुरक्षा बल की टीम ने हमेशा ही इसका जवाब मुंहतोड़ देते हुए उनके इरादों को नाकाम ही किया।