AMRITSAR BREAKING….हवाला कारोबार के माध्यम से पैसा जाता था पाकिस्तान………27 लाख पार DRUG MONEY सहित दिल्ली से 2 गिरफ्तार………अब तक पुलिस के हाथ लगी सबसे बड़ी सफलता

SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

हवाला कारोबार चलाने वाले 2 व्यक्तियों को दिल्ली के शाहबाद से गिरफ्तार किया गया। पता चला है कि वे दोनों पाकिस्तान के लिए काम करते है। हवाला की कुल 27 लाख से ऊपर की भारतीय मुद्रा बरामद की गई। यह सारा पैसा ड्रग मनी के माध्यम से कमाया गया। कथित अपराधी राज कुमार, जगन्नाथ दोनों निवासी शाहाबाद (दिल्ली) के खिलाफ अमृतसर के थाना छेहरटा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर एक सप्ताह की पुलिस न्यायिक हिरासत की मांग की जा सकती है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कथित अपराधी पाकिस्तान में  फर्निशिंग और कृषि उत्पादों का निर्यात करते है। पाकिस्तान में उनका प्रमुख आंका कौन है, इस बारे पुलिस ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की। बता दें कि , पिछले सप्ताह अटारी के रहने वाले कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनकी पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया। पुलिस के मुताबिक, अब तक इस केस से संदर्भ में उन्होंने 4 किलो 10 ग्राम हेरोइन, 29,17,000 रुपये (हवाला + ड्रग मनी), 2 पिस्तौल, 45 जिंदा कारतूस और 8 वाहन बरामद कर लिए है। आने वाले समय में इससे बड़ा खुलासा करने का पुलिस जांच टीम दावा कर रही है। 

एक पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले दिनों थाना छेहरटा पुलिस ने एक तस्कर को हेरोइन सहित काबू किया था। उससे पूछताछ आरंभ हुई तो इस मामले से जुड़ा एक ड्रग गिरोह का पता चला। इस केस को जल्द सुलझाने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई। टीम ने एक-एक करके कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पड़ताल में सामने आया कि छेहरटा का रहने वाले एक तस्कर प्रमुख किंगपिन पाया गया। जांच टीम के समक्ष कबूला कि उसके संबंध पाकिस्तान के साथ है, उनके इशारे पर ही वह ड्रग का धंधा करता है। उस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन, ड्रग मनी तथा कई लग्जरी वाहन बरामद किए थे। 

शीर्ष अधिकारी ने आगे की जानकारी देते बताया कि जब उनकी टीम की जांच समाप्त हुई तो सामने आया कि इस मामले में 2 ड्रग मनी के हवाला कारोबारी जुड़े है। दोनों ही दिल्ली के रहने वाले है। छेहरटा थाना तथा अन्य टीम उनको पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना हो गई। छापामारी के दौरान कथित अपराधियों के पास 27 लाख से ऊपर ड्रग मनी बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दोनों ही पेशे से फर्निशिंग तथा कृषि उत्पाद के व्यापार से जुड़े है। इसी साल 2024 से पाकिस्तान को अपना सामान निर्यात कर रहे है। पैसे की लालच की वजह से दोनों ही हवाला का कारोबार करने लग पड़े। अब तक कितना पैसे का हवाला कारोबार कर चुके है, इसके लिए पूछताछ निरंतर जारी है। कुछ अन्य गिरफ्तारियां होने की पुलिस दावा कर रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes