AMRITSAR CRIME..शायद ये पकड़े ही नहीं जाते, नशे की लत ने उन्हें पुलिस के जाल में फंसाया……मोबाइल छीन हो गए थे फरार

ACP EAST ASR 18.2.25. IMAGE

पवन कुमार.अमृतसर।

2 दिन पहले रात्रि सैर करने वाले युवक से मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात ने मोबाइल छीन लिया था। उस केस में पुलिस ने दोनों झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि मकबुलपुरा के रहने वाले सिमरनजीत सिंह उर्फ मोटा, शुभरत एक नंबर के नशेड़ी थे। पुलिस ने उनकी लत को अपने जाल में फंसा कर दबोच लिया। दोनों के खिलाफ शिकायतकर्ता साहिल शर्मा निवासी गांव कानवा , जिला गुरदासपुर के बयान पर 12 फरवरी को मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि वारदात की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रही थी। दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि, एसीपी ईस्ट मनिंदर पाल सिंह ने मंगलवार शाम को प्रेस वार्ता दौरान की। आपराधिक रिकॉर्ड के बारे पुलिस पता लगा रही है। दोनों कथित अपराधियों की आयु करीब 20-25 वर्ष बताई जा रही है। 

जानिए, क्या था पूरा मामला

दरअसल, 12 फरवरी की रात्रि जिला गुरदासपुर का रहने वाला साहिल शर्मा किसी दुकान से बाहर निकलकर पैदल सैर कर रहा था। इस बीच उसे किसी का फोन आ गया। वह फोन पर किसी से बातचीत ही कर रहा था कि पीछे से एक तेज गति से मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात ने उसका फोन छीन लिया। उसके बाद दोनों ही फरार हो गए। शर्मा ने मोबाइल स्नैच की शिकायत स्थानीय थाना में की। पुलिस ने इस केस को काफी गंभीरता से लिया। 

ऐसे पकड़े गए

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उनके पास शिकायत आई तो मामले को काफी गंभीरता से लिया। सबसे पहले मौके पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया। इसमें 2 चेहरे नजर आए। पुलिस ने गहनता के साथ जांच पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले एक नंबर के नशेड़ी है। पुलिस ने नशे के जाल में फंसाने की एक योजना तैयार की। जब वे दोनों नशा खरीदने के लिए पहुंचे तो मौके पर दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों ने ही अपना किया गुनाह कबूल लिया।  

100% LikesVS
0% Dislikes