AMRITSAR CRIME….2 नंबर के हथियार….सप्लाई चेन गैंगस्टरों तक, अब तक कई जगह पहुंचाए हथियार…..जानिए, कैसे फंसे सीआई के जाल में….?

C.I ASR 29.3.25

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर चंडीगढ़। 

देश के अन्य राज्यों से 2 नंबर के हथियार सप्लाई करने वालों की एक चेन को समाप्त करने का काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर (सीआई) ने दावा किया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये लोग हथियार गैंगस्टर तथा ए श्रेणी के अपराधियों को सप्लाई करते थे। ये हथियार बाहरी राज्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से लाते थे। किस तरह से वहां से लाते थे, कौन-कौन लोग शामिल थे। इन सब का पता लगाया जा रहा है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने की पुष्टि हुई। पकड़े गए कथित अपराधियों की कुल संख्या 3 बताई जा रही है। कई और गिरफ्तारियों का भी दावा किया जा रहा है। इस बात की पुष्टि, पंजाब प्रदेश पुलिस निदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने अपने एक्स पर की। 

कथित अपराधियों की पहचान तथा बरामदगी

पकड़े गए कथित अपराधियों की पहचान अभिषेक उर्फ अभी, गुरजंट सिंह, गुरशरण सिंह उर्फ गुरशरण दीप के तौर पर हुई। सभी कथित अपराधी अमृतसर-तरनतारन जिला के रहने वाले है। वह लोग 10वीं पास है। पिछले कुछ समय से इस कारोबार से जुड़े है। इनके पास से 6 पिस्टल (1 गोलोक, 2 .30 बोर, 2 .32 बोर तथा ,32 बोर के 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तारी कहां से हुई, पुलिस ने इस बारे जानकारी साझा नहीं की। इस बात का अवश्य किया जा रहा है कि पूछताछ में बड़ा खुलासा किया जा सकता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes