AMRITSAR CRIME REPORT….इधर, पाक मददगार तस्कर गिरफ्तार शहर को दहलाने से पहले ही इस गैंग का हुआ पर्दाफाश………आखिर, सोशल मीडिया में चर्चित लुटेरा गैंग चढ़ ही गया पुलिस के हत्थे

PAK HELPED DRUG PEDDLER ARRESTED ASR..1

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।

GANGSTER RECOVERED WEAPONS BY POLICE ASR-2

शहर की पुलिस ने 3 चर्चित मामलों का सुलझाने का दावा किया। इन तीनों में मामलों में पुलिस को करोड़ों की हेरोइन, असलहा सहित कुल 1 दर्जन के करीब अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई। इस बात की पुष्टि, जिला पुलिस आयुक्त ने प्रेसवार्ता में की। उधर, पंजाब पुलिस के निदेशक डॉक्टर गौरव यादव ने भी इस टीम की प्रशंसा की। 

उधर, पुलिस की विशेष टीम ने पाकिस्तान के मददगार तस्करों को भारी मात्रा में हेरोइन-ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया। सभी कथित अपराधी अजनाला के पास एक गांव के रहने वाले है। इनकी पहचान गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी और जोता सिंह के रूप में हुई है।  प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी जोता सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी सीधे पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों के संपर्क में थे, जो सीमा पार ड्रग्स पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे। कथित अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। 

एक अन्य मामले में पुलिस ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया। उक्त गैंग शहर में दहशत फैलाने के इरादे से बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस के अल-अलग टीम ने उक्त कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 03 पिस्तौल .32 बोर, 01 डीबीबीएल .12 बोर,  15 लाइव राउंड    बरामद किए। कथित अपराधियों की पहचान राजासांसी के रहने वाले गुर्जशन सिंह उर्फ चिन्नी, छेहरटा निवासी पारस सिंह उर्फ राजा, गांव सुल्तानविंड निवासी आकाशबीर सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ मोनू,  आकाशदीप सिंह तथा सुखविंदर सिंह के तौर पर हुई। जांच पड़ताल में सामने आया कि इस गैंग की कुख्यात गैंगस्टर अमरबीर सिंह उर्फ गोपी माहल गैंग से पुरानी दुश्मनी है। पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। 

LOOTERA E ARRESTED BY POLICE ASR-3

पिछले दिनों सोशल मीडिया में महिला द्वारा अज्ञात लुटेरों का सामना करते खूब चर्चा में आई थी। वेरका पुलिस हरकत में आ गई। उस मामले में पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले 3 गुनाहगारों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes