वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्षद नेता तथा उनका बेटा विकास कार्यों को लेकर काफी सक्रिय था। इस बीच आप नेता के बीच किसी मामले को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुई। विवाद ने झगड़े का रूप धारण कर लिया। इस बीच गोली चलने की भी बात सामने आई। आरोप लगा कि कांग्रेस पार्षद सुरेंद्र चौधरी तथा उनके बेटे सहित समर्थकों ने गोली चला दी। गोली आप नेता के भाई को लगी। प्रदेश में आप सरकार है, इसलिए नेता जी ने इंसाफ पाने के लिए प्रेस वार्ता कर , उन पर गोली चलाने के लिए पार्षद तथा बेटे सहित समर्थक को जिम्मेदार ठहरा दिया। फिलहाल, पुलिस ने पार्षद, बेटे सहित आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक एक को गिरफ्तार कर लिया गया। पार्षद तथा बेटा सहित फरार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले पार्षद सुरेंद्र चौधरी की वार्ड में विकास कार्य चल रहा था। आप नेता ने वार्ड में विकास कार्य को लेकर ऐतराज जताया। इस बात को लेकर पार्षद तथा समर्थकों के बीच आप नेता के बीच झगड़ा हो गया। बीच में किसी ने गोली चला दी। गोली आप नेता के भाई पर लग गई। मामला प्रदेश की राजनीति से जुड़ा था। इसलिए, पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आप नेता के बयान पर कांग्रेस पार्षद एवं बेटा सहित कुल आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
उधर, कांग्रेस ने इस मामले को लेकर राजनीति से जुड़ा होने का विवरण किया। उनके मुताबिक, जानबूझकर मामले में नेता को फंसाया जा रहा हैं।
वहीं, आप के वरिष्ठ नेता ने सरेआम कांग्रेस पर प्रहार करते कहा कि कांग्रेस के नेता जानबूझकर आप के नेता तथा वर्करों को निशाना बना रहे हैं। उन्हें अपराध के मुताबिक, कानून के हिसाब से सजा मिलना अनिवार्य हैं। सीएम भगवंत मान से अपील की कि इस मामले में अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।