वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
हवाई अड्डा पर 1.5 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। कस्टम विभाग की ओर से यह सोना दुबई के पैसेंजर से पकड़ा गया है। हैरानी की बात यह है कि यात्री ने यह सोना अंडरवियर में छुपाया हुआ था। लेकिन, कस्टम विभाग की ओर से शक के आधार पर उसे पकड़ लिया गया। मामला, श्री श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल हवाई अड्डे का बताया जा रहा है। यात्री ने अंडरवियर में करीब दो किलो सोना छिपाकर रखा था। फ्लाइट जैसे ही अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो, चेकिंग के दौरान यात्री को पकड़ लिया गया। पकड़े गए सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों ने आरोपी व सोने को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप में चार पाउच में भरकर अपने अंडरवियर में छिपाया हुआ था। कस्टम अधिकारियों ने सूचना मिलने पर फ्लाइट से उतरे यात्रियों की जांच गहनता से शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति के अंडरवियर में से चार पाउच बरामद किए गए, जिनमें 1935.14 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में भरा हुआ था। कस्टम विभाग ने एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।