AMRITSAR EXCLUSIVE –वायरल वीडियो में आई सच्चाई सामने…..कैसे पीटने वाले कांग्रेस वर्कर, पूर्व पार्षद एवं बेटे के खिलाफ उलटा दर्ज कर दिया गया पर्चा

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।  

पूरे पंजाब में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही हैं। जांच-पड़ताल करने पर सामने आया कि वीडियो कुछ दिन पुराना हैं। लेकिन, उक्त वीडियो ने सारी सच्चाई को सामने लाकर खड़ा कर दिया। घटनाक्रम , पंजाब के अमृतसर के पुतलीघर क्षेत्र से जुड़ा है। कैसे एक कांग्रेस वर्कर को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बुरी तरह से पीट रहे हैं। उल्टा, पीटने वाले कार्यकर्ता तथा वार्ड के पूर्व पार्षद तथा उनके बेटे सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। क्योंकि, हमलावरों में एक आप के वरिष्ठ नेता का भाई भी था। इसलिए, आप नेता के भाई को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव डालकर गोली चलने का वाक्य डालकर दूसरों को मामले फंसा दिया गया। इधर, पुलिस का बड़ा अधिकारी इस सच्चाई के सामने आने पर कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहा हैं। इस मामले में कांग्रेसी नेताओं ने आप के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि उनके नेताओं के खिलाफ सरासर नाइंसाफी हुई। वे बिल्कुल चुप नहीं बैठने वाले हैं। आने वाले समय में बड़ा कदम उठाया जाएगा। 

क्या था पूरा प्रकरण

दरअसल, वार्ड के निवर्तमान पार्षद , उनके बेटे तथा कुछ कांग्रेसी वर्कर विकास कार्य को वार्ड में गए थे। किसी बात को लेकर आप नेता की इनके बहसबाजी हो गई। बहसबाजी ने विवाद का रूप धारण कर लिया। लगभग 15 की संख्या में हमलावरों ने एक काबू आए कांग्रेस के वर्कर पर ईंटों से हमला बोल दिया। सारी घटनाक्रम को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीरवार को यह वीडियो पूरे पंजाब में तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो ने आम आदमी पार्टी तथा सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है कि कैसे पंजाब में अमन शांति का दावा करने वाली पार्टी के खुद के नेता तथा वर्कर गुंडागर्दी का नाच नचा रहे हैं। 

राजनीति से प्रेरित दर्ज मामला

राजनीति से जुड़े विशेषज्ञ , इस मामले को राजनीति से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। उनके मुताबिक, अक्सर सत्ता में रहने वाली पार्टी विपक्ष के नेता तथा वर्करों के खिलाफ जानबूझकर झूठे केस में फंसा देते हैं। जांच में इस प्रकार के मामले की सारी सच्चाई सामने आ जाती हैं। फिलहाल, सत्ता में आप की सरकार है, इसलिए वे अपने नेता की गलती को हमेशा छुपाएंगी। 

आप नेता टिकट का दावेदार

बताया जा रहा है कि इस मामले में गुंडागर्दी को अंजाम देने वाला आप नेता वार्ड में टिकट का प्रबल दावेदार बताया जा रहा हैं। दिल्ली दरबार में अच्छा खासा रसूख हैं। दिल्ली दरबार से दिकट मिलने की नेता जी को पूरी उम्मीद भी हैं, चूंकि, निवर्तमान पार्षद का वार्ड में अच्छा खासा रसूख हैं। पिछले 33 वर्ष से पार्षद हैं। कहीं न कहीं आप नेता को हार का भी भयं सता रहा हैं। सूत्रों से इस बात का पता चला है कि आप नेता ने सुनियोजित तरीक से वादात को अंजाम दिया।   

100% LikesVS
0% Dislikes