एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
प्रतिदिन की तरह छेहरटा में स्थित जेएस फर्नीचर हाउस में काम चल रहा था। खुद मालिक एवं कर्मचारी एक साथ काम कर रहे थे। गुरुवार की रात्रि 7-8 बजे के करीब एकदम आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता , उससे पूर्व ही आग की लपटों ने मालिक सहित 4 को अपनी चपेट में ले लिया। मंजर इतना भयंकर था कि आस पास के लोग घबरा गए। सूचना मिलने पर 4 दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। देर रात्रि तक बचाव का कार्य चला। हादसे में करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान हैं। घायल संचालक जगदीप सिंह सहित अन्य चार हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही हैं। पता चला है कि इनका शरीर 50 फीसद के करीब जल चुका हैं। उधर, प्रशासन ने अपनी जांच आरंभ कर दी।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग तारों की शार्ट-सर्किट वजह से लगी। दुकान में कुछ ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण धमाका हुआ। फिलहाल, प्रशासन की तरफ से इस बात को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया। लेकिन, सूत्रों की जांच से पता चला है कि आग के यहीं दो कारण रहें। अब देखना होगा कि प्रशासन, इस घटना को लेकर क्या बड़ा कदम उठाता हैं। फिलहाल, क्षेत्र की आम जनता में इस हादसे को लेकर भयं का माहौल हैं।
जानकारी के मुताबिक, छेहरटा के क्षेत्र में जेस फर्नीचर हाउस में रात्रि को आग लग गई। आग की लपटों से 2 मंजिला इमारत को खाक कर दिया। मालिक तथा उनके मुलाजिम भी, इस आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भर्ती किया गया। पता चला है कि झुलसे हुए चारों व्यक्तियों का इलाज आईसीयू में चल रहा हैं। चिकित्सकों के मुताबिक, अभी तक झुलसने वालों की हालत को नाजुक बताया जा रहा हैं। 24 घंटा तक चिकित्सकों की विशेष टीम की निगरानी में रखा गया।