AMRITSAR EXCLUSIVE REPORT…..ऊंची-ऊंची ख्वाहिशें यूथ का कर रही बेड़ागर्क…..2 मिनट के वायरल वीडियो ने उड़ा दिए सबके होश

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

ऊंची-ऊंची ख्वाहिशें पंजाब के यूथ का बेड़ागर्क कर रही है। वे अब प्रतिकूल दिशा की तरफ दौड़ रहे है। इतना ही नहीं अब उन्होंने लूटपाट तथा चोरी जैसे अपराध में कदम रखना आरंभ कर दिया। ताजा मामला, एक एक्टिवा को चोरी करने का सामने आया। 2 मिनट के सीसीटीवी कैमरा में कैद तस्वीरों में एक युवक अच्छा खासा घराने से लग रहा है। बताया जा रहा है कि एक्टिवा अधिवक्ता की है। वह गोकुल नगर की गली नंबर-2 के मूल निवासी है। फिलहाल, मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है। पता चला है कि कैमरे में कैद उक्त युवक ने कुछ दिनों के भीतर 4-5 एक्टिवा को चोरी किया। अब तक पुलिस के हाथ खाली है तथा ज्द पकड़ने का भरोसा दे रही है। 

अमृतसर देश-विदेश के सिर का ताजा माना जाता है। लेकिन, इन दिनों जहां पर चोरी लूटपाट की वारदातों ने आम जनता तथा पुलिस की चिंता काफी हद तक बढ़ा दी है। खासकर, शहर में एक सक्रिय चोर गिरोह काफी तेजी से वारदात को अंजाम दे रहा है तथा हैरान करने की बड़ी बात यह है कि सभी शिकायतें पुलिस के पास अब तक पेंडिंग पड़ी है। इतना ही नहीं पुलिस के पास कोई बड़ी लीड़ भी नहीं है। सिर्फ तो सिर्फ हर शिकायतकर्ता को जल्द ही उनकी एक्टिवा को ढूंढ लेने का भरोसा ही मिल रहा है। मगर, वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह इतना सक्रिय है कि वह पुलिस की नाक तले वारदात को अंजाम देकर एकदम रफूचक्कर हो जाता है। ऐसे में लोगों की चिंता भी जायज है , क्योंकि, एक्टिवा की कीमत भी लाख से कम नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पूरे पंजाब में तेजी से फैल रहा है। सभी का चोरी करने का पैटर्न एकदम बराबर है। लेकिन, किसी को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी एक्टिवा को घर के बाहर शनिवार देर सायं लगा रखा था। घर के भीतर वह कोई वकालत का काम कर रहे थे। बाहर निकले तो देखा कि बाहर एक्टिवा गायब थी। सीसीटीवी को चेक किया तो उसमें देखा एक युवक ने डुप्लीकेट चाबी लगाकर उनकी एक्टिवा को चोरी कर ले गया। पुलिस को शिकायत दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस के मुताबिक, उनके पास कोई सुराग नहीं है। जल्द पकड़ लेने का दावा आवश्यक किया जा रहा है।  

100% LikesVS
0% Dislikes