SNE NETWORK.AMRITSAR.
फिल्मी अंदाज में बैंक में लाखों रुपये की लूट की घटना हुई है। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कत्थूनंगल इलाके में पांच नकाबपोश लुटेरे एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में घुसे और स्टाफ को बंधक बनाकर 24 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लुटेरों ने पूरी वारदात को मात्र से तीन से 5 मिनट के भीतर अंजाम दिया। इतना ही नहीं लुटेरों जाते समय बैंक स्टाफ के मोबाइल फोन, लैपटाप और डीवीआर भी उठा कर ले गए।
जानकारी मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे मेन रोड पर बैंक की ब्रांच में स्टाफ अपना काम कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच लुटेरे आए। लुटेरों ने आते ही गार्ड के माथे पर पिस्टल तान दी। बदमाश ने उसे गोली मारने की धमकी देते हुए उसकी राइफल छीन ली। इसके बाद लुटेरों ने गार्ड को बंधक बना लिया। इसके बाद लूट का खेल शुरू हुआ। आरोपियों में से दो लुटेरे सीधा कैशियर के पास पहुंचे और कैशियर की कनपटी पर बंदूक तान दी। कैशियर को गोली मारने की धमकी देकर लुटेरों ने सारा कैश तुरंत बैग में भरना शुरू कर दिया। 5 मिनट में ही लुटेरों ने 24 लाख रुपये कैश बैग में भरा और बाहर खड़ी बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।
एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि लुटेरों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी और सारे रास्ते भी सील कर दिए हैं। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।