वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
एक निहंग ने 30 साल के युवक को पीट-पीटकर मार डाला। मामला , पंजाब के जिला अमृतसर के कस्बा कथू नंगल के अधीन पड़ते गांव जहांगीर से जुड़ा है मरने वाला युवक मलकीत सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वारदात बुधवार देर रात की है। उस समय मलकीत सिंह घर पर अकेला था और उसके माता-पिता शहर से बाहर कहीं गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार,गुरुवार सुबह जब मृतक के माता-पिता घर आए तो मलकीत सिंह की खून से लथपथ लाश घर में पड़ी मिली। गांव वालों ने बताया कि आरोपी निहंग सिंह मृतक के घर के पास ही रहता है और रात को किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई थी। इसके बाद निहंग ने मलकीत सिंह को बुरी तरह से पीटा। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और दर्द न सहन कर पाने के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है और जल्दी उसे पकड़ लिया जाएगा।