AMRITSAR NEWS—इस वजह से सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान नहीं जाएगा……एसजीपीसी ने लिया यह बड़ा फैसला

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व पर इस बार सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान नहीं जाएगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है। एसजीपीसी के यात्रा व जत्था विभाग के प्रभारी भाई कुलविंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में बिगड़े राजनीतिक हालात और गुरु साहिब के शहीदी दिवस की तिथियों में अंतर के कारण यह फैसला लिया गया है।


पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एसजीपीसी को सूचना भेजी थी कि इस बार पाकिस्तान में हालात ठीक नहीं हैं। अगर भारत से सिख श्रद्धालुओं का कोई जत्था पाकिस्तान भेजा जाता है तो उसे 8 दिनों से अधिक का समय नहीं दिया जाएगा। जत्थे को एक दिन से अधिक एक स्थान पर रुकने की इजाजत नहीं होगी। सुरक्षा को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या भी कम करने को कहा गया था। पहले यह जत्था 8 जून को पाकिस्तान के लिए रवाना किया जाना था, जिसे 16 जून को भारत लौटना था।

100% LikesVS
0% Dislikes