AMRITSAR NEWS–कानून-व्यवस्था का बुरा हाल…..भाजपा नेता के घर घुसकर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, हालत चिंताजनक

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।  

पंजाब के अमृतसर में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां प्रदेश भाजपा एससी मोर्चा के महासचिव बलविंदर गिल को रविवार की देर रात कुछ लोगों ने गोली मार दी। उन्हें पहले एक नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देख अमृतसर के एक अन्य निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी जुगराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।

गोली जबड़े से आर-पार 


पुलिस के मुताबिक बलविंदर गिल रविवार की रात अपने घर में आराम कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक उनके घर के बाहर पहुंचे। आरोपियों उनके घर के बाहर लगी घंटी बजाई और जैसे ही भाजपा नेता बलविंदर गिल ने दरवाजा खोला तो एक युवक ने उनके चेहरे पर गोली मार दी। पता चला है गोली जबड़े से आर-पार हो गई।


सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस


वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता को पहले नजदीकी अस्पताल और वहां से उसे अमृतसर के एक अन्य निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। 

100% LikesVS
0% Dislikes