AMRITSAR NEWS–पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सीसीटीवी में हुए कैद, अपराधियों के निकट पहुंचने का पुलिस कर रही दावा

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

3 अज्ञात लूटेरों ने वितरण करने वाला लड़का (डिलवरी बावयज) को पिस्टल की नोक पर अपनी लूट का शिकार बनाया था। वारदात को अंजाम देने वाले लूटेरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी हैं। इस बात की पुष्टि, थाना तरसिका के पुलिस अधिकारी ने की। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले एक बाईक पर 3 सवार थे। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। गहनता से पता लगाया जा रहा है कि वह कहां पर छिपे हुए हैं। पुलिस जल्द पकड़ लेने का भी दावा कर रही हैं। 

बता दें कि गांव दशमेश नगर में वितरण करने वाला लड़का (डिलवरी बावयज) अपनी बाइक सवार होकर विभिन्न जगह पर डाक देने जा रहा था। बाईक सवार 3 लूटेरों ने उससे पिस्टल की नोक पर 4700 नकदी तथा डाक छीन ली थी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लिया। पीड़ित के बयान पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया। 

जांच का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को पुलिस ने वारदात से लेकर कुछ दूरी पर जितने भी रास्ते में सीसीटीवी लगें थे। उन्हें काफी बरीकी के साथ जांचा। इस दौरान सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाले 3 अज्ञात थे। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले सीसीटीवी में 3 सिख दिखाई दे रहे है। सभी ने अपने चेहरे को कपड़े के साथ ढक रखा था। फिलहाल, पुलिस इस केस में अपने सूत्रों से भी पता लगा रही हैं। दावा , इस बात का भी किया जा रहा है कि पुलिस वारदात को अंजाम देने वालों के पास काफी करीब भी पहुंच चुकी हैं। किसी भी समय, इन कथित अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती हैं। 

ग्रामीण क्षेत्र में लूट की वारदातों की संख्या में हुआ इजाफा

पुलिस रिकार्ड से इस बात का भी पता चला है कि कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्र में लूट की वारदात में काफी इजाफा हुआ। इसके पीछे एक ही बात सामने आ रही है कि इन वारदातों को अंजाम देने वाले अधिकतर नशे के आदी है। नशे की पूर्ति करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। एक प्रकार से सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ भी बड़ा सवाल खड़ा होता हैं, क्योंकि, वर्तमान सरकार हर मंच पर एक बात को बार-बार दोहरा रही है कि पंजाब में नशा तथा अपराध पर नकेल कसने में वह कामयाब साबित हुए हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes