AMRITSAR NEWS–महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़………दुबई से अमृतसर आ रही फ्लाइट का घटनाक्रम….अपराधी सलाखों के पीछे

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

एक महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामला शनिवार का बताया जा रहा हैं। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में  दुबई से अमृतसर आ रही फ्लाइट में घटनाक्रम हुआ। राजा सांसी थाने की पुलिस ने आरोपी राजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद रविवार शाम अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अमृतसर एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइन के सहायक सिक्योरिटी मैनेजर अजय कुमार ने एयरपोर्ट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को दुबई से आई इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट से जालंधर के गांव कोटली निवासी राजिंदर सिंह ने बोर्डिंग की थी। फ्लाइट के दौरान रास्ते में आरोपी ने शराब पी कर महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ की और ऊंची आवाज में शोर भी मचाया।


इस धारा के तहत मामला दर्ज


जांच अधिकारी एएसआई तरसेम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

100% LikesVS
0% Dislikes