राहुल सोनी.अमृतसर।
झपटमारों का खौफ इस कदर महानगर में फैल चुका है कि व्यस्त शहरों में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका हैं। ताजा वारदात कटरा शेर सिंह का सामने आया। वहां पर पैदल जा रही एक छात्रा का मोबाइल छीन बाइक सवार अज्ञात झपटमार फरार हो जाते है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में घटनाक्रम कैद हो चुकी है। बताया जा रहा है कि वारदात बाद दोपहर की हैं। पीड़ित छात्रा जगदंबा कालोनी की रहने वाली है। वह एक कालेज की छात्रा हैं। थाना कोतवाली पुलिस ने बयान के आधार पर मामले की जांच आरंभ कर दी।
प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया की कि वारदात को अंजाम देने वाले झपटमार शहर में पूर्व में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के आधार पर पुलिस उनका पता लगाने में जुट चुकी हैं। पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस बारे कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की।
पीड़ित छात्रा जानवी घई ने बताया की कि वह कालेज की छात्रा हैं। हमेशा घर से पैदल ही कालेज पढ़ने के लिए जाती है। इस बार भी कॉलेज से घर वापस जा रही थी। कटरा शेर सिंह क्षेत्र में काफी भीड़ थी। पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने इनका पीछा किया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे। पीड़ित छात्रा ने तत्काल अपने स्वजनों को बुलाया।
केस के जांच अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो एक बाइक सवार दो अज्ञात झपटमार दिखाई दे रहे है। चेहरे पहचान लिए गए। जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाएगा।
बड़ा सवाल……बार-बार वारदात को अंजाम देने वाले क्यों घूम रहे सरेआम
प्रत्यक्षदर्शियों तथा पीड़ित छात्रा के स्वजनों ने बड़ा सवाल पुलिस पर उठाया कि बार-बार झपटमार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सरेआम घूम रहे हैं। क्यों नहीं पुलिस उन्हें पकड़ पाई। अपराध मुक्त का दावा करने वाली महानगर पुलिस पर पीड़ित परिवार ने कई प्रकार के संगीन आरोप लगाए तथा उच्च अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द इन गुनहगारों को सलाखों के पीछे धकेला जाए, ताकि वह लोग चैन से शहर में घूम सकें।