वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
वीरवार-शुक्रवार की मध्यकालीन रात्रि धमाका के पीछे एक बड़ी साजिश सामने आई। वारदात, पंजाब के जिला अमृतसर की बंद हो चुकी गुरबख्श नगर की चौकी की बताई जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर अब तक असमंजस की स्थिति कायम है। इलाका वासी काफी सहमे हुए है। पुलिस के बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है। बता दें कि हाल ही में अजनाला पुलिस थाने के बाहर से आईईडी बरामद किया गया था। वहां पर भी धमाके की योजना थी।
जानिए, क्या पूरा है घटनाक्रम
अमृतसर की गुरबख्श नगर चौकी को पिछले साल बंद कर दिया गया था। इस चौकी में संबंधित थाने का सामान रखा जाता है। धमाके से कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब तीन बजे बम धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। लोग घरों से बाहर निकल आए और चारों तरफ अफरा तफरी फैल गई।
एडीसीपी ने नहीं बताया पूर्ण कारण
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। एडीसीपी शहरी विशालजीत सिंह के अनुसार धमाके से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। धमाका किस कारण से हुआ, इसके लिए फॉरेंसिक व अन्य टीमों को बुलाया गया है। अभी पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि धमाका किन कारणों से हुआ है।