AMRITSAR REPORT..कौन है ड्रग तस्कर सनी गुल्ला, क्यों चला इसके घर पर बुलडोजर, पूरी जानकारी, इस खास रिपोर्ट में…..?

DRUG PEDDLER GOLLA HOUSE DEMOLISHED BY MCA & CP POLICE ASR

लोगों की जिंदगी बर्बाद करने वालों को हम खुशी से जीने नहीं देंगे- पुलिस कमिश्नर भुल्लर

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।

पंजाब पुलिस अमृतसर पुलिस ने शहर में एक बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए शहरवासियों के दिल को जीत लिया है। बताया जा रहा है कि नशा तस्कर सन्नी गुल्ला के आवास को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह मकान नशा तस्कर सन्नी गुल्ला पुत्र बिट्टू सिंह के नाम पर है,जोकि तुंग पाई, बटाला रोड, थाना मोहकमपुरा के अधीन क्षेत्र में है।


पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सन्नी गुल्ला के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत 04 मामले, हत्या के प्रयास के 2 मामले, जेल एक्ट के तहत 1 मामला और लड़ाई-झगड़े का 1 मामला शामिल है। वह लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त है और पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज कर रखे हैं। उन्होंने मादक पदार्थ तस्करों को चेतावनी दी कि जो व्यक्ति किसी का घर नष्ट करता है, लोगों का जीवन बर्बाद करता है, उसे शांति से जीने का कोई अधिकार नहीं है।

पंजाब पुलिस नशे के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध  


उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशे के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और नशा तस्करी के घृणित कार्य में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को या तो पंजाब छोड़कर विदेश चले जाना चाहिए या फिर अपनी गलती मानकर भविष्य में इस धंधे को त्याग देना चाहिए।


उन्होंने कहा कि सन्नी गुल्ला ने यह अवैध निर्माण कराया था, जिसे आज अमृतसर निगम ने गिरा दिया। इस अवसर पर आलम विजय सिंह डीसीपी कानून एवं व्यवस्था, डॉ. शीतल सिंह एसीपी पूर्वी अमृतसर तथा अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

100% LikesVS
0% Dislikes