एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
यहां पर झपटमारी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ। यहां के स्नैचर एकदम बेलगाम हो चुके हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। ताजा मामला, घने क्षेत्र प्रताप नगर का सामने आया। एक युवती से सोमवार की बाद दोपहर एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक (झपटमार) मोबाइल छीन फरार हो गए। घटनाक्रम की सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पुलिस ने युवती के बयान पर दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल, इलाके में दहशत का माहौल हैं।
एक युवती प्रताप नगर के पास कान पर मोबाइल लगाकर किसी से बातचीत कर रही थी। अचानक पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने युवती का मोबाइल छीन लिया। युवती कुछ समझ पाती कि मोटरसाइकिल सवार झपटमार फरार हो गए। युवती के शोर मचाने पर वाहन चालक तथा राहगीर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने झपटमारों का पीछा किया, लेकिन वह अपने प्रयास में असफल रहे। पता चला है कि झपटमार तेज गति के साथ अपनी बाइक को लेकर फरार हो गए।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय पुलिस पर कई सारे सवाल भी खड़े हो रहे है कि पुलिस इस घटनाक्रम को लेकर हाथ पर हाथ क्यों धरे बैठी हैं। हालांकि, पुलिस आयुक्त जसकरण सिंह ने साफतौर पर सभी थाना की पुलिस सख्त आदेश जारी कर रखा है कि वह अपने क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए प्रत्येक समय तत्पर रहें। लेकिन, इस घटना के उपरांत, थाना छेहरटा के एसएचओ तथा पुलिस पार्टी के खिलाफ बड़े सवाल खड़े कर दिए,जिसका जवाब देना उनका दायित्व बनता हैं।