WRITER VINAY KOCHHAR.AMRITSAR/CHANDIGARH.
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) व आईएसआई माडयूल को ऑपरेट करने वाला लाजर मसीह अमृतसर के कस्बा रमदास के गांव कुराली का रहने वाला है। इसने बटाला जिले में कई वारदातों को अंजाम दिया था। इसी के तहत आरोपी के खिलाफ बटाला शहर में कई केस दर्ज हैं। इनमें हत्या प्रयास, फिरौती की मांग, नशा तस्करी आदि के मामले शामिल हैं।
हैप्पी पाशिया के संपर्क में आया था
कुछ महीने पहले लाजर मसीह पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में बैठे आतंकी स्वर्ण सिंह जीवन फौजी व हैप्पी पाशिया के संपर्क में आया था। इसके बाद इन आतंकियों के लिए काम करने लगा था। इसने बीते कुछ महीनों के दौरान पंजाब के अलग-अलग पुलिस थानों व चौकियों पर हुए ग्रेनेड हमलों में भी अहम भूमिका निभाई थी।
यहाँ से हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में पंजाब व यूपी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, विदेशी पिस्टल, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।
… ऐसे हुआ था फरार
यूपी के कौशांबी में लाजर मसीह अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था। पुलिस उसे लगातार ढूंढने की कोशिश में लगी हुई थी। साल 2023 में आरोपी ने बटाला में एक मेडिकल स्टोर मालिक पर गोलियां चला कर उसे जख्मी कर दिया था। इसके बाद आरोपी हथियारों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। लेकिन साल 24 सितंबर 2024 को पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार हो गया था।