AMRITSAR…मां ने तोड़ी ममता के सभी हदें…..मासूम को बेरहमी से पीटने का वायरल हुआ वीडियो

TORTURE BY MOTHER OWN CHILDREN AND COMPELLED THE SUICIDE

मुकेश बावा.अमृतसर।

मां का संसार में स्थान सबसे ऊपर गिना जाता हैं। लेकिन, यह एक मामला इसके बिल्कुल प्रतिकूल सामने आया। मामला, पंजाब के जिला अमृतसर से जुड़ा है। एक मां ने अपनी ममता की सभी हदें पार करती हुई मासूम को पीटने के साथ-साथ खुद तथा बच्चे को आत्महत्या के लिए मजबूर करती है। इस वीडियो की सच्चाई पता की तो पता चला कि परिवार अमृतसर के गुरु नानक पुरा (पुतलीघर क्षेत्र) का रहने वाला है। महिला खुद सेना में दिल्ली में एक अच्छे पद पर लगी है। यह वीडियो लगभग 1 मिनट का बताया जा रहा है। 

हमारे संवाददाता ने जब, इस वीडियो से जुड़ी हर कड़ी को दुनिया के सामने लाने के लिए यत्न किया तो उनकी मुलाकात बच्चे के दादा से हुई। दादा खुद देश के पूर्व सेना के कर्नल रह चुके है। उन्होंने बताया कि बेटा भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है। उसकी पत्नी यानी पीड़ित बच्चे की मां सेना में दिल्ली कार्यरत है। वह बेटे से अलग रहती है। छोटे मासूम बच्चे को तंग करती है। यह वीडियो उन्हें बड़ी मुश्किल से हासिल हुआ। आरोप लगाया कि पैसे के लिए उनकी छवि को बदनाम कर रही है। फिलहाल, केस अदालत विचाराधीन है। उसके बावजूद उसकी प्रताड़ना कम ही नहीं हो रही है। 

पुलिस शिकायत में भी कुछ नहीं हुआ

उन्होंने बताया (पिता कर्नल) की कई शिकायत अपनी बहू की प्रताड़ना को लेकर संबंधित थाना में की गई। इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, वे अपनी फरियाद लेकर पुलिस के शीर्ष के पास भी गए, उन्हें सिर्फ कार्रवाई की दिलासा ही मिली, जबकि, उनकी शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।  

100% LikesVS
0% Dislikes