AMRITSAR सेक्टर में घुसा पाकिस्तान ड्रोन…..जांबाज बीएसएफ ने मार गिराया, 12 करोड़ की हेरोइन बरामद

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। सोमवार , अमृतसर के भारत-पाक सरहद पर स्थित गांव रोरणवाला कलां गांव के खेत में चीनी निर्मित पाकिस्तानी ड्रोन मिला। तलाशी लेने पर लगभग 12 करोड़ ( 2 किलो से ऊपर) हेरोइन बरामद की गई। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने की। क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी हैं। 

सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अमृतसर सेक्टर में स्थित रोरनवाला कलां में उनकी सीमा सुरक्षा बल की टीम रविवार-सोमवार की मध्यकालीन रात्रि (समय 2.35 बजे) गश्त दे रही थी। पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा। टीम एकदम सतर्क हो गई। टीम ने कई राउंड फायरिंग तथा रोशनी बम दागने के उपरांत, उसे मार गिराया।  

अल-सुबह सोमवार टीम ने तलाशी अभियान चलाया। टीम में बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस की स्थानीय टीम भी शामिल रही। बाद दोपहर टीम को गांव के खेत से पाकिस्तानी ड्रोन मिला। तलाशी लेने पर, एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ। पैकेट के भीतर 2 किलो से ऊपर हेरोइन (12 करोड़ अंतरराष्ट्रीय मार्केट) बरामद हुई। 

गौरतलब है कि घने कोहरे का फायदा लेते हुए पाकिस्तान हमेशा अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देता हैं। पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से घुसपैठ की वारदातों में इजाफा किया। हेरोइन, भारी मात्रा में असलहा भी बरामद हुआ। 

100% LikesVS
0% Dislikes