BIG BREAKING……मजीठा थाना के बाहर विस्फोट…..अफरा-तफरी का माहौल…..पुलिस तथा एजेंसियां जांच में जुटी

GRANADE .SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

आरोप—मामले को दबाने के लिए प्रेस से वीडियो डलीट करने का बनाया था दबाव…..मामला उठा तो पुलिस भी आई हरकत में

हरप्रीत सिंह. मजीठा /अमृतसर। 

अभी-अभी पंजाब के जिला अमृतसर की तहसील मजीठा से बहुत बड़ी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि थाना के समक्ष विस्फोट हो गया। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस ने इलाका सील कर दिया। किसी प्रकार की जानमाल के नुकसान बारे फिलहाल किसी पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। पुलिस की अलग-अलग टीम तथा पुलिस प्रमुख सहित दर्जनों अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके है। पुलिस केस की जांच काफी गहनता से कर रही है। बताया जा रहा है कि इस केस में फारेंसिक टीम के साथ-साथ विशेषज्ञों की एक टीम को भी बुलाया गया है जो विस्फोट से संबंधित कुछ सबूत लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए निकल चुकी है। बताया जा रहा है कि विस्फोट बुधवार की रात 9 बजे के करीब हुआ। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने इस मामले में आरंभिक तौर पर छिपाने का भी प्रयास किया। इतना ही नहीं, कई पत्रकारों की वीडियोग्राफी डलीट भी करवा दी गई। लेकिन, इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने पूर्ण तौर पर चुप्पी साध ली है। 

बता दें कि बुधवार सुबह श्री स्वर्ण मंदिर में भरी संगत के बीच एक आतंकी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने का प्रयास किया। गनीमत रहा कि एक जांबाज पुलिस अधिकारी ने उनकी जान को बचा लिया तथा आतंकी को पकड़ लिया। अभी यह मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि रात को विस्फोट की घटना ने सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन की नींद को उड़ा दिया। फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी बयान देने से इसलिए बच रहा है कि यह एक जांच का विषय है, लेकिन, कहीं न कहीं इस वारदात से एक बात तो साफ साबित हो जाती है कि पंजाब की कानून व्यवस्था का हाल बहुत खराब है। 

….आशंका आतंकी साजिशकर्ता

सूत्रों से पता चल रहा है कि इस वारदात को किसी आतंकी द्वारा दिया हो सकता है। लेकिन, जब तक पुलिस की जांच में यह बात साबित नहीं हो जाती , तब तक इसे पक्के तौर पर भी नहीं माना जा सकता है। फिलहाल, कुछ एजेंसी भी इस मामले की तय तक पहुंचने के लिए पुलिस के साथ-साथ पड़ताल करने में जुट चुकी है। वहां से कई अहम सुराग हाथ लगने की बात भी सामने आ रही है। घटनास्थल के रास्ते को सील कर दिया गया। कुछ सैंपल भर प्रयोगशाला के लिए भेज दिए गए। 

एजेंसियों की बढ़ाई चिंता

कुछ समय के भीतर जिस तरह से थाना या फिर पंजाब की चौकियों के बाहर बम या फिर ग्रेनेड जैसे चीजें मिल रही है, उससे एक बार फिर से खुफिया एजेंसियों तथा पुलिस की सीआईडी शाखा की चिंता को बढ़ा कर रख दिया है। हर बार पैट्रन एक सामान होने की वजह से शक की सुई किसी आतंकी का हाथ होने की तरफ इशारा करती है। फिलहाल, जांच के बिना कोई भी बात कहने से पहले पुलिस संकोच कर रही है। फिलहाल, पुलिस के किसी शीर्ष अधिकारी के तरफ से घटनाक्रम को लेकर बयान या फिर जानकारी को साझा नहीं किया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes