वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर चंडीगढ़।
भारत और पाकिस्तान में शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर के ऐलान के बाद पंजाब के पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर भी सीजफायर हो गया है। शनिवार सुबह 10 बजे के बाद पंजाब में कहीं भी कोई हमला नहीं हुआ है।
सुबह पाकिस्तान ने पठानकोट पर हमला किया था। हालांकि पाकिस्तानी फितरत को देखते हुए बॉर्डर जिलों में सेना अलर्ट पर है। चंडीगढ़ के अलावा जालंधर, रोपड़, मोगा, कपूरथला, बरनाला और अमृतसर से ब्लैकआउट समेत बाकी पाबंदियां हटा ली गई हैं। फिरोजपुर में ब्लैकआउट नहीं होगा, लेकिन ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी जारी रहेगी।
वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से पहले 3 दिन तक भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों से लेकर रिहायशी क्षेत्रों तक को निशाना बनाया। मगर, आर्मी के एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान ने 3 दिन में पंजाब के 12 जिलों में अटैक किया। जिसमें 6 बॉर्डर जिले, अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर और तरनतारन हैं। वहीं बठिंडा, जालंधर, मानसा, कपूरथला, लुधियाना और होशियारपुर में हवाई हमले किए। पाकिस्तान ने इन जिलों में ड्रोन और रॉकेट के अलावा मिसाइलें दागी।
कल भी पाकिस्तानी सेना ने पठानकोट और आदमपुर एयरबेस पर अटैक किया था, जिससे उन्हें हल्का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल छोड़कर दोनों एयरबेस को उड़ाने की कोशिश की थी।