BREAKING….बादल का टूटा पैर……..जल्द माफी के लिए लगाई गुहार

SNE NETWORK.AMRITSAR/CHANDIGARH.

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल अकाल तख्त साहिब में हादसे के शिकार हो गए। वह उस समय चोटग्रस्त हो गए जब वह अकाल तख्त सचिवालय में जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की गैर-मौजूदगी में उन्हें अपना पत्र देने पहुंचे थे। बादल की धार्मिक सजा पर फैसला आना अभी बाकी है।

दोपहर करीब 1:30 बजे पत्र सौंपने के बाद सुखबीर कुर्सी से उठने ही लगे थे कि वजन ज्यादा होने के चलते कुर्सी टूट गई और वह गिर गए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाया और गाड़ी तक पहुंचाया। दर्द ज्यादा होने के कारण उनका सुरक्षा काफिला वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने सुखबीर बादल के दाएं पैर में फ्रैक्चर होने के कारण पैर को प्लास्टर लगाया है।


सुखबीर ने उनके (तनखहिया) मामले को लेकर जत्थेदार रघबीर सिंह से जल्द से जल्द कोई फैसला लेने की अपील की है। बादल ने कहा कि उनके तनखाहिया घोषित होने के चलते पार्टी के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त को सुखबीर बादल को जत्थेदार रघबीर सिंह द्वारा तनखाहिया घोषित किए गए ।

100% LikesVS
0% Dislikes