वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
पंजाब के अमृतसर में बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। यह हादसा अमृतसर के तरनतारन रोड पर हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मरने वाले एक बच्चा भी शामिल है।
तरनतारन रोड पर गुरुद्वारा श्री टाहला साहिब से माथा टेक कर 7 लोग ऑटो में सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर होने से कार और ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ऑटो में सवार सभी 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इससे पहले कि मौके पर एकत्रित हुए लोग घायलों को अस्पताल ले जाते, 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।