पवन कुमार.अमृतसर।
मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समस्या काफी चिंताजनक है, इसका समर्थन अब इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (पंजाब) ने करते हुए एक शिष्टमंडल सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचा। उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम पर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में सबसे अहम मुद्दा रहा मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर रहा। सभी मांगों को काफी ध्यानपूर्वक से सुनने के उपरांत सिविल सर्जन ने भरोसा दिया कि उनकी एक-एक मांग को सरकार के समक्ष पूरी गंभीरता से उठाया जाएगा।इस बात का भरोसा दिया गया कि जल्द ही इसका समाधान भी निकल कर आएगा।
इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (पंजाब) का एक शिष्टमंडल पंडित राकेश शर्मा के नेतृत्व में सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंचा। सिविल सर्जन को एक मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सिविल अस्पताल में काम करने वाले मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ की अहम मांग सुरक्षा सहित अन्य मांग को प्रमुखता से रखा गया। उन्होंने बताया कि यह सभी स्टाफ सदस्य की मांगें लंबे समय से पेंडिंग चल रही है। हर बार की सरकार सिर्फ तो सिर्फ भरोसा देकर जाती है। कोई भी इसे पूरा करने में सफल नहीं हो पाया। इनके लिए ड्युटी करना किसी जोखिम से कम नहीं है। कई बार शरारती तत्वों द्वारा इन पर हमले किए, लेकिन, समाधान कोई नहीं निकल कर आया। मांगें बिल्कुल जायज है, मौजूदा सरकार को गौर करना चाहिए, अन्यथा उनकी एसोसिएशन इनके समर्थन में पूरे पंजाब में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर एसएमओ डॉ. स्वर्णजीत धवन, प्रदेश अध्यक्ष आचार्य गुरु मीत, जिला अध्यक्ष रघु तलवार, महासचिव डॉ. संजीव आनंद सीनियर फार्मेसी ऑफिसर, जिला फूड कमिश्नर राजेंद्र पाल सिंह, शीर्ष उपाध्यक्ष कमलजीत कौर मैट्रॉन, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम भगत और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।