EXCLUSIVE NEWS—–विदेशी कंपनी का टैग- इंस्टा में चल रहा धोखाधड़ी ट्रेंड, हजार लेकर थमाई जा रही 100 की टी-शर्ट, युवा कर रहे ठगा हुआ महसूस

वरिष्ठ पत्रकार. अमृतसर। 

विदेशी कंपनी का टैग लगाकर , भारत में धोखाधड़ी करने के कई सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं। यह अधिकतर कंपनी ऑनलाइन चल रही हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में नई-नई लुक के परिधान प्रस्तुत कर युवाओं को ठगा जा रहा हैं। ताजा मामला, पंजाब के अमृतसर में स्थित शिवाला कॉलोनी क्षेत्र से जुड़ा हैं। कामगार छात्र से 1 हजार रुपए रुपए लेकर 100 रुपए की टी शर्ट डाक के माध्यम से भेज कर पूरी तरह से ठग लिया। कंपनी के संपर्क नंबर को उठाया नहीं जा रहा हैं। कामगार छात्र ने उपभोक्ता शिकायत निवारण बोर्ड से शिकायत करने का मन बना लिया। अदालत में किसी समय कंपनी के खिलाफ दरवाजा खटखटाया जा सकता हैं। 

जानकारी के मुताबिक, भारत में एक विदेशी कंपनी का टैग लगाकर , पूरे हिंदुस्तान के युवाओं को ठग रही है। नए-नए परिधान अपनी सोशल साइट में प्रस्तुत कर, युवाओं को जाल में बिछा रही हैं। हजारों लेकर 100 रुपए के परिधान थमाकर , उनके साथ सरासर धोखा किया जा रहा हैं। शिवाला कॉलोनी के रहने वाले कामगार छात्र से भी कुछ ऐसा ही कांड हुआ।  उनके मुताबिक, (कामगार छात्र) वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट चला रहे थे कि एक कंपनी की तरफ से अलग-अलग प्रकार की टी-शर्ट दाम के साथ प्रस्तुत होने लगी। उन्होंने लगभग 1 हजार दाम की काले रंग की टी-शर्ट को पसंद कर लिया। तत्काल कंपनी को ऑर्डर डाल दिया। आरोप लगाए कि डिलीवरी से पूर्व पैसे ले लिए गए। 

घर के पते पर डाक के माध्यम से पार्सल डिलीवर हुआ। जब, उसे खोला गया तो उसमें परिधान सबसे सस्ते दाम (100 रुपए) का निकला। तत्काल कंपनी की साइट पर शिकायत डाली गई। इतना ही नहीं, साइट पर दिए नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन, एक बार किसी ने फोन नहीं उठाया। 

कामगार छात्र की मां के मुताबिक, उनका बच्चा काफी परिश्रमी है, कोई भी चीज लेने से पूर्व हमेशा उनसे परामर्श लेता हैं। इस बार भी उसने टी-शर्ट आर्डर देने से पूर्व सलाह ली। आरोप लगाए कि कंपनी ने घटिया क्वालिटी की टी-शर्ट भेज कर , उनके साथ सरासर धोखा किया। बेटे ने अपनी जमा की गई पूंजी से उक्त टी-शर्ट को खरीदा था। मन ही मन काफी उदास हैं। 

शिकायत दर्ज कराई

पीड़ित परिवार ने बताया कि कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता निवारण केंद्र में शिकायत दर्ज कराई गई। जरुरत पड़ने पर कंपनी के खिलाफ अदालत का भी दरवाजा खटखटाया जा सकता हैं। 

बड़ी सच्चाई आई सामने

कंपनी के बारे जब हमारी संवाददाता टीम ने गूगल पर सर्च किया तो कंपनी पूर्ण रूप से फर्जी पाई गई। किसी प्रकार से कोई रजिस्ट्रेशन नजर नहीं आई। सिर्फ तो सिर्फ युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए कंपनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा हैं। पता चला है कि इसे भारत के किसी हिस्से से चलाया जा रहा है। फोन नंबर पर रिंग जाती है, लेकिन, उसे कोई भी रिसीव नहीं करता हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes