EXCLUSIVE REPORT—-AMRITSAR पराली जलाने में लगातार नंबर वन, बढ़कर संख्या 52 हुई

PRALI BURN BY SNE IMAGE

SNE NETWORK.AMRITSAR.

अमृतसर जिला पराली जलाने में लगातार नंबर वन पर चल रहा है। बुधवार को भी अमृतसर से ही सबसे अधिक 3 मामले सामने आए। जिसके बाद अमृतसर में पराली जलाने के मामले बढ़कर 52 हो गए।

उधर लुधियाना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जो मंगलवार को 143 था, वह बुधवार को बढ़कर 174 पर पहुंच गया। वहीं मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआई 159, पटियाला का 103, अमृतसर का 93, बठिंडा का 77, जालंधर का 69 और खन्ना का 99 दर्ज किया गया। 101 से 200 के बीच रहने वाला एक्यूआई मध्यम श्रेणी में माना जाता है। लेकिन डाक्टरों के मुताबिक इस एक्यूआई में भी फेफड़ों, अस्थमा व दिल के रोगों से पीडित लोगों को सांस लेने में समस्या हो सकती है।

पंजाब में पराली जलाने के कुल मामले 93 हो गए हैं, जबकि 2023 में इस समय तक केवल 8 मामले हुए थे। लगातार पराली जलने से पंजाब सरकार के दावों की पोल खुल गई है। सरकार ने एनजीटी को संशोधित एक्शन प्लान भेजकर 2024 में पराली जलने पर पूरी तरह से रोकथाम लगाने के दावे किए थे।

100% LikesVS
0% Dislikes