GREAT EXAMPLE–दया भावना के ‘दीप’, जला रही एडीसीपी ट्रैफिक ‘अमनदीप,लू-जैसी गर्मी में मरीज को बीच सड़क देख पसीजा दिल…अपनी कार में बैठा महफूज घर तक छोड़ा

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए समर्पित रहती हैं। खासकर, यह काम अमृतसर की ट्रैफिक पुलिस ने आज कर भी दिखाया। एडीसीपी अमनदीप कौर लोगों में दया का दीप जलाकर, एक नई मिसाल पैदा करने में जुट चुकी हैं। ताजा मामला शुक्रवार दोपहर का है कि एक निजी अस्पताल के समक्ष मरीज को देखा तो उनका दिल पसीज आया। उन्होंने अपने कार चालक मुलाजिम को रोककर, कार में मरीज को बैठाकर महफूज उन्हें घर तक छोड़ा। इस नेक कार्य की वजह से हर तरफ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की खूब प्रशंसा हो रही हैं। एक प्रकार से उक्त महिला पुलिस अधिकारी ने लोगों के बीच पुलिस का एक अच्छा दे दिया हैं। 

यहां बैसाखी पर हर वर्ग के लोग त्योहार मना रहे थे। वहीं, अमृतसर ट्रेफिक पुलिस में कार्यरत एडीसीपी शहर की ट्रैफिक समस्या को सुचारू करने में व्यस्त दिखाई दी। दोपहर का समय था, वह अपनी कार में मुलाजिमों सहित निकल रही थी। रास्ते में गर्मी के दौरान एक मरीज तथा उसकी रिश्तेदार को खड़े देखा। मरीज व्हीलचेयर पर था तथा किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। पुलिस महिला अधिकारी के एकदम नजर उक्त मरीज पर पड़ी। तत्काल अपने कार चालक मुलाजिम को कार रोकने का आदेश दिया। 

कार से बाहर आकर महिला पुलिस अधिकारी ने मरीज तथा उसके स्वजन से पूछा कि कोई समस्या है तो बताए। उन्होंने बताया कि वह किसी वाहन का इंतजार कर रहे है जो उन्हें घर तक छोड़ आए। अधिकारी ने अपने मुलाजिमों की ड्यूटी लगाकर मरीज तथा उसकी महिला रिश्तेदार को कार में बैठाया तथा सुरक्षित घर तक पहुंचाया। इस कार्य ने लोगों के बीच ट्रैफिक पुलिस ने एक अच्छा संदेश दिया।

बताया जा रहा है कि पुलिस महिला अधिकारी शहर की ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए अपनी टीम सहित जी तोड़ परिश्रम कर रही हैं। बकायदा, वह खुद टीम सहित मैदान पर उतरकर, उनके साथ कंधे से कंधा जोड़कर काम कर रही हैं। अब तक नियम तोड़ने वाले कई वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया जा चुका है जो फिर नहीं अपनी गलती में सुधार कर रहे, उनके खिलाफ चालान काटा जा रहा हैं। 

बुजुर्ग राहगीरों को दिखा रही ट्रैफिक पुलिस रास्ता

ट्रैफिक पुलिस खासकर पैदल चलने वाले बुजुर्ग राहगीर को उनका रास्ता दिखा रही हैं। उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया जा रहा हैं। उनके हाथ को पकड़कर सड़क को पार कराने के लिए अलग-अलग ट्रैफिक मुलाजिम अपनी-अपनी ड्यूटी करते दिखाई दे रहे हैं। यह सब तस्वीर लोगों की बीच खूब चर्चा का विषय बनी हैं। इस बीच बुजुर्ग लोग भी पुलिस की प्रशंसा भी खूब कर रहे हैं। वह पुलिस के बड़े अधिकारी की भी तारीफ कर रहे हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes