वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर /फिरोजपुर।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बंद की गई रिट्रीट सेरेमनी दोबारा शुरू की जा रही है। मंगलवार को बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच शाम साढ़े छह बजे रिट्रीट सेरेमनी होगी। पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर और फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर पर एक बार फिर से रिट्रीट सेरेमनी देख सकेंगे। दोनों बॉर्डरों पर 7 मई से रिट्रीट सेरेमनी को बंद कर दिया गया था। लगभग 2 सप्ताह बाद फिर से इसे शुरू किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों देशों के बीच होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के अलावा फेंसिंग पर लगे गेट भी बंद कर दिए गए थे। फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में फेंसिंग पर लगे गेट किसानों के लिए खोल दिए गए हैं ताकि फेंसिंग पार जमीन पर खेती कर सके।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि हुसैनीवाला सादकी और अटारी वाघा बॉर्डर पर मंगलवार शाम 6:30 बजे बीएसएफ जवानों और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी। सेरेमनी देखने के लिए आम पब्लिक भी अब आ सकेगी। इसके अलावा सरहद पर लगी फेंसिंग पर लगे गेट बंद कर दिए गए थे और और किसानों का भी फेंसिंग पर जाना बंद कर दिया था। अब दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य हो चुकी है। फेंसिंग पर लगे गेट किसानों के लिए खेती करने के लिए खोल दिए गए हैं।