परवीन सहगल.अमृतसर।
सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। जांच-पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिखाई दे रही तस्वीर अमृतसर के श्री गुरु रामदास हवाई अड्डा के भीतर परिसर की है, यहां पर एक कबूतर टहल रहा है। वो भी एक निजी कंपनी के कार्यालय बाहर। हैरान करने वाली बात है सुरक्षा के चाक चौबंद के बावजूद कबूतर का परिसर पर घुस आना, कहीं न कहीं सुरक्षा के इंतजाम पर भी बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता है। जांच में सामने आया कि वीडियो एक दिन पुराना है। फिलहाल, इस मामले को लेकर हवाई अड्डा अथॉरिटी ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। मालूम हुआ कि मामला चर्चा में आने के पश्चात कबूतर को परिसर से बाहर कर दिया गया था।
कई बार सोशल मीडिया में वीडियो के दिलचस्प पहलू लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर लेती है। ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के परिसर का सामने आया। सोशल मीडिया में लोगों ने कई तरह के कमेंट किए। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया में 10 मिलियन से ऊपर व्यू को पार कर गई। वीडियो में कबूतर खूब मस्ती करता हुआ दिखाई दिया। यात्री उसे देख अलग अनुभव महसूस करते दिखाई दिए। हैरान करने वाली बात यह रही कि किसी यात्री को कबूतर से कोई परेशानी नहीं हुई।
बता दें कि हमेशा ही एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ड्युटी रहती है। उनकी नज़र के समक्ष कोई परिंदा भी नहीं घुस सकता है, लेकिन इस कबूतर की वीडियो ने उनकी सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।