KHALISTANI PANNU—वीडियो जारी कहा…पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है, यह संदेश स्वर्ण मंदिर से आ गया है, सेवादार को 5 लाख इनाम देने की घोषणा

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

नहीं सुधर रहा विदेश में बैठा सिख फार जस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू , हमेशा की तरह उसने इस बार फिर एक वीडियो जारी कर श्री हरिमंदिर साहिब में एक युवती को रोकने वाले सेवादार के लिए 5 लाख रुपए इनाम घोषित कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में मंगलवार खूब तेजी से वायरल हुई। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण (सेवादार-युवती का विवाद) को लेकर विगत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी माफी मांग चुकी हैं। लेकिन, पन्नू विदेश में बैठ कर , इस मामले को तूल दे रहा हैं। 

आतंकी पन्नू ने कहा कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है, यह संदेश स्वर्ण मंदिर से आ गया है। सेवादार सरबजीत सिंह को 5 लाख रुपए का भेंट की घोषणा की गई है। यह वे सिख है, जिसने ऐलान कर दिया है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है। वे तिरंगा जिस भारतीय हुकूमत ने 1984 में स्वर्ण मंदिर के ऊपर चढ़ाया था, अब वे गोल्डन टेंपल के अंदर नहीं आ सकता। सर्बजीत ने हर सिख की बात भारतीय हुकूमत तक पहुंचा दी है।


जिलाधीश कार्यालय में फहराए जाएंगे खालिस्तानी झंडे


इसके साथ ही आतंकी पन्नू ने 29 मार्च को पूरे पंजाब के DC ऑफिसों में तिरंगे उतार खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी भी दे दी है। आतंकी पन्नू ने कहा कि 29 मार्च 1986 को जत्थेदार रहे गुरबचन सिंह मानोचाहल ने खालिस्तान का ऐलान किया था।

50% LikesVS
50% Dislikes