.PUNJAB की कानून व्यवस्था कहां पर हैं, STAND, C.M मान दें जनता के समक्ष जवाब—–स्वामी मेघनाथ

पवन कुमार.अमृतसर। 

कानून व्यवस्था का हाल पंजाब में बुरा चल रहा है। प्रतिदिन अपराध में इस बात का प्रमाण पक्का कर देता है। हर स्टेज पर सीएम भगवंत के पंजाब को अपराध मुक्त का दावा उस समय फेल हो जाता है, जब अमृतसर के एनआरआई के घर कुछ बदमाशों द्वारा गोलियों से उन्हें भून दिया जाता है। इस अपराध से पंजाब पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो जाते है, चाहे इस अपराध को सुलझाने का लाख दावा कर रही है। अमृतसर आयुक्त ने राजनीतिक तथा सामाजिक जगत से जुड़े बड़े लोगों की सुरक्षा को वापस ले लिया। अब उनकी सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। गैंगस्टर तथा बदमाशों की हिट लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर है। पंजाब के वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता स्वामी मेघनाथ ने चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। 

मेघनाथ के मुताबिक, पंजाब में पिछले 3 साल से कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। खासकर, पंजाब के जिला अमृतसर में तो बदमाशों ने अपराध के ग्राफ को बढ़ा दिया है। रंगदारी से लेकर हत्या करने जैसे संगीन अपराध को अंजाम देना उनके बाएं हाथ का खेल हो चुका है। विदेश से बैठकर गैंग को चलाया जा रहा है। कारोबारियों को आए दिन रंगदारी की मांग की जा रही है। हैरान करने वाली बात है कि वे लोग पुलिस प्रशासन से एक कदम आगे चल रहे है। अगर कोई रंगदारी की उनकी मांग को पूरा नहीं करता है तो उन्हें जान से मारने के लिए अपने शूटरों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। पता चला है कि उनके शूटरों की टीम काफी संख्या में है। चंद पैसों के लालच में छोटी आयु के युवा उनके साथ जुड़ रहे है। 

मेघनाथ ने पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा करते कहा कि इन बदमाशों के पास हथियार कहां से आ रही है। पुलिस मुस्तैद होने का हमेशा दावा करती है , लेकिन ये लोग अपराध को सरेआम अंजाम देकर, पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे है। पुलिस छोटे मोटे बदमाशों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाती है, जबकि, नेटवर्क को चलाने वालों को आज तक नहीं पकड़ पाई। यह एक प्रकार से पंजाब की जनता के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है। जनता की आंखों में बदमाशों का खौफ है, धीरे-धीरे पुलिस जनता के बीच अपना विश्वास खो रही है। बड़ी कार्रवाई होना अति आवश्यक है, नहीं तो पंजाब बिहार बनने में बिल्कुल समय नहीं लगेंगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes