वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
पंजाब के अमृतसर में कोरोना ने दस्तक दे दी। कोरोना संक्रमित एक मरीज अमृतसर के मेडिकल कॉलेज में पाया गया। मरीज की पहचान को सीक्रेट रखा गया है।
..ऐसे सामने आया मरीज
दरअसल,सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्र ने एक प्रैक्टिकल के लिए एक मरीज का सैंपल जांच के लिए लिया। इस सैंपल की जांच की तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। मरीज को आइसोलेट किया गया है। वायरल डिजीज रिसर्च लैब के प्रभारी डा. केडी सिंह ने कहा कि सीजनल फ्लू से संबंधित मरीज तो पिछले छह महीनों से रिपोर्ट हो रहे हैं, लेकिन अभी ये सभी मरीज पुराने कोरोना वेरिएंट से संबंधित हैं। रविवार को एक मरीज कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुआ था। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को सीजनल फ्लू घोषित किया है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को पत्र जारी कर सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कोविड टेस्ट की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।