पवन कुमार.अमृतसर।
श्री रामायण काल से जुड़े ऐतिहासिक मंदिर श्री राम तलाई मंदिर में पिछले दिनों पुरोहित तथा उनकी मां पर हुए हमले का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। हैरान करने वाली बात है कि पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास मामला होने के बावजूद अभी तक किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की। अब इस मामले ने राजनीतिक रूप धारण कर लिया। केंद्रीय राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश तथा शहरी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पीड़ित पंडित विजय कुमार तथा उनके परिवार को इंसाफ दिलाने का बीड़ा उठा लिया।
पीड़ित पुरोहित विजय कुमार से मुलाकात कर उनकी लिखित शिकायत का मांग पत्र लिया। उन्हें विश्वास दिलाया कि वे लोग उनके साथ खड़े है तथा इंसाफ दिलाने के लिए वक्त आने पर बड़ा संघर्ष करने के लिए भी तैयार है। उक्त नेताओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते कहा कि अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना, इस बात की और संकेत जाता है कि इन (पुलिस विभाग) पर कोई दबाव डाल रहा है। उक्त नेता रविवार को श्री राम तलाई मंदिर परिसर में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।
…जानिए, क्या था पूरा मामला…?
श्री राम तलाई मंदिर में पुरोहित विजय कुमार पिछले 35 वर्ष से मंदिर की सेवा कर रहे है। वे हमेशा ही मंदिर की आस्था को कायम रखने के लिए समय-समय पर कुछ लोगों का विरोध करते आए है। ये बात कुछ लोगों को खटक रही थी। वे पुरोहित को मंदिर से हटाने के लिए हर प्रकार का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, वे हर बार नाकाम साबित हुए। पिछले दिनों एक षड्यंत्र के तहत पंडित पर कुछ शरारती लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इतना ही नहीं पुरोहित की बुजुर्ग मां पर भी हमला किया गया। जब वे इंसाफ के लिए कानून (पुलिस) के पास लिखित शिकायत सभी प्रमाण के आधार पर लेकर गए, तो उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया। वे अगले दिन पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंच गए। वहां पर मामले की जांच के लिए एक पुलिस अधिकारी को सौंप दी। लेकिन, हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। पुरोहित ने आरोप लगाया कि उन्हें तथा परिवार को कुछ लोगों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है तथा शिकायत को वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
भाजपा ने पुरोहित को दिया समर्थन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित जाति (एससी) शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव अटवाल तथा जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सचिव राजीव शर्मा (डिंपी) ने श्री राम तलाई मंदिर के पुरोहित विजय शर्मा तथा उनकी माता पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन की अब तक की कार्रवाई को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करते कहा कि क्यों नहीं अब तक हमलावरों को पकड़ा, क्यों नहीं उन पर कानून के मुताबिक, मामला दर्ज किया गया। ऐसा नहीं करने से यह प्रतीत होता है कि पुलिस विभाग पर कोई दबाव है, जिस वजह से मामले को ठंडे बस्ते में डाल जा रहा है। भाजपा तथा हिंदू समाज पुरोहित तथा उनके परिवार के साथ सदैव खड़ा है। अगर जल्द कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वे लोग बड़ा संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।