वरिष्ठ पत्रकार अमृतसर चंडीगढ़।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के खिलाफ समाजसेवी इंद्रजीत सिंह ने कड़ा हमला बोला हैं। कहा कि संस्था सिखों के मूल सिद्धांत के मुद्दे पर बिल्कुल भटक चुकी हैं। शिक्षण संस्थान में बिल्कुल लूट मचा रखी हैं। गरीब सिख समाज के विद्यार्थी शिक्षा हासिल करने में बिल्कुल असमर्थ हो चुके हैं। अगर सिख समाज के बच्चों को यहां पर एसजीपीसी सही ढंग से तालीम दिलाने में कामयाब हो जाए तो शायद कोई विदेश जाने में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगा। उनकी गलत नीतियों की वजह से ऐसा हो रहा हैं। एक राजनीतिक पार्टी के इशारे पर अध्यक्ष से लेकर श्री अकाल तख्त का जत्थेदार फरमान सुना रहा हैं। सिख समाज में सुधार की बजाय, उन्हें अलग-अलग किया जा रहा हैं। गुरुवार को समाजसेवी इंद्रजीत सिंह शहीदी दिहाड़े के अवसर पर सिख समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे।
समाजसेवी इंद्रजीत ने कहा कि सिख इतिहास बहुत पुराना हैं। गुरुओं के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता हैं। मगर दुख इस बात का है कि सिख समाज का यूथ गुरुओं की शिक्षा को भूल चुके हैं। नशे ने उनके भीतर जहर भर दिया। हैरान करने वाली बात है कि सिखों की उच्चतम संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अभी तक सुधारात्मक कदम उठाने में बिल्कुल कामयाब नहीं हो पाई। सिख समाज के अधिकतर बच्चे सिख समाज से जुड़े शिक्षण संस्थान को छोड़ अंग्रेजी स्कूल में तालीम हासिल कर रहे हैं। अफसोस की बात हैं, उन्हें सिखों के इतिहास के बारे कोई जानकारी नहीं हैं। उन्हें तो सिखों के कितने गुरु है, उस बारे भी नहीं पता हैं। जो कि एक प्रकार से चिंता का विषय हैं। इसके लिए एसजीपीसी को आगे आकर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना होगा, फिर जाकर सिख समाज में बदलाव देखा जा सकता हैं।
अगर एसजीपीसी को राजनीतिक पार्टी से अलग कर दिया जाए तो शायद यह बात सिख समाज के लिए काफी अच्छी होगी। इतनी बड़ी संस्था से जुड़े अध्यक्ष से लेकर श्री अकाल तख्त का जत्थेदार एक राजनीतिक पार्टी के इशारे पर हर काम करते हैं। कई बार इनके फैसलों की वजह से सिख समाज को काफी हानि पहुंची हैं। सिखों संगठनों में इस बात का विरोध भी हो चुका हैं। लेकिन, कुछ खास असर इनमें देखने को नहीं मिला हैं।
मांग की कि देश के प्रत्येक शहर में एसजीपीसी एक अलग शिक्षण संस्थान स्थापित करें, उसमें सिर्फ तो सिर्फ सिख समाज के बच्चों को गुरुओं के सिद्धांत के बारे तालीम दी जाए।
इस मौके पर सुशील मल्होत्रा, अजय कुमार, गौरा, साहिल मल्होत्रा इत्यादि उपस्थित रहें।