VIRAL VIDEO AMRITSAR— लूटपाट का बनाया फर्जी मामला…..पुलिस जांच-पड़ताल में सामने आया कि ऐसा कुछ नहीं था, जानबूझकर माहौल को बिगाड़ा

अनिल सहदेव.बोपाराय (अमृतसर)। 

एक वायरल वीडियो ने यहां पर तहलका मचा दिया। वायरल वीडियो अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र गांव बोपाराय का बताया जा रहा है। उस वायरल वीडियो में बताया गया की कि एक निजी बस को सरेआम लूट लिया गया। उधर, थाना मत्तेवाल पुलिस ने इस वीडियो को सरासर फर्जी बताया तथा कहा कि उनकी जांच-पड़ताल में कुछ सामने नहीं आया। एक-दसूरे में गलतफहमी का मामला हैं। 

अमृतसर क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है गांव बोपाराय। सुबह 8 बजे का समय। यात्रियों से खचाखच भरी निजी बस में विद्यार्थी तथा कामगर करने वाले यात्री अपने गंतव्य की तरफ जा रहे थे। तभी कुछ अज्ञात ने बस को रोक लिया। मामला गर्माया तो एक यात्री ने मोबाइल से वीडियो बना ली। उक्त वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिस यात्री ने वीडियो को वायरल किया, उसने साफतौर पर कहा कि कुछ लोगों ने मेहता के पास गांव बोपाराय में बस रोक कर, उसे लूट लिया। सरेआम गुंडागर्दी हैं। 

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने पुलिस के हाथ पांव फूल गए। संबंधित थाना क्षेत्र मत्तेवाल पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी एसएचओ गुरप्रीत सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी जांच-पड़ताल को बढ़ाया। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया। 

पूछताछ आरंभ हुई तो पता चला कि मामला आपस में कुछ गलतफहमी को लेकर हुआ। लूटपाट की कोई बात सामने नहीं आई। 

वायरल वीडियो करने वाले की तलाश कर रही पुलिस

पता चला है कि जिसने इस पूरे वाक्य को फर्जी बनाकर सोशल मीडिया में डाला है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम तलाश में जुट चुकी हैं। क्योंकि, उक्त वीडियो ने माहौल खराब कर दिया। पुलिस अधिकारी इस वीडियो को फर्जी बता रहे है तथा इस बात की पुष्टि कर रहे है कि मामला कोई लूटपाट का था नहीं। इसे जानबूझ कर बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया। बस चालक एवं कुछ लोगों की आपस में किसी बात को लेकर गलतफहमी हुई, उसे सत्यापित कर लिया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes