VIRUL-VIDEO…..खौफनाक वारदात की 2 अलग-अलग तस्वीरें………कैसे दिया लूट को अंजाम, किस तकनीक से पकड़े गए कथित अपराधी, पढ़िए, इस खास रिपोर्ट में…?

CCTV CAPTURED LOOT AT ASR 1 24.3.25.

पवन कुमार.अमृतसर। 

सोशल मीडिया में वायरल लूट की 2 तस्वीरों ने शहर में खूब चर्चा बटोरी हुई थी। कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस पर कई प्रकार के सवाल खड़े किए जा रहे थे। लेकिन, इन सवालों पर विराम लगाते हुए पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वालों को 24 घंटा में पकड़ कर जनता के बीच एक अच्छा संदेश दिया। पकड़े गए कथित अपराधी विक्रमजीत सिंह, लवप्रीत सिंह दोनों ही जिला तरनतारन के रहने वाले है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है। वारदात को अंजाम 22 मार्च की रात्रि को दिया गया। जेई तथा अन्य 2 से महंगे मोबाइल तथा मोटरसाइकिल छीन लिया गया था। थाना में अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया था। 

क्या था पूरा मामला…..कैसे पुलिस की आए गिरफ्त में..जानिए खास रिपोर्ट में..?

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि 22 मार्च की अल-सुबह प्रताप नगर के रहने वाले पावरकॉम के जेई मनीत सिंह ड्यूटी खत्म कर पैदल घर लौट रहे थे। तभी 2 अज्ञात ने उनके साथ मारपीट कर महंगा मोबाइल छीन लिया। इसी प्रकार थाना बी डिवीजन क्षेत्र के अधीन श्री गुरुद्वारा साहिब के पाठी का मोटरसाइकिल छीन लिया। वल्ला के पास एक राहगीर से भी महंगा मोबाइल छीना था। 

CCTV CAPTURED LOOT AT ASR 2 24.3.25

पुलिस ने इन मामलों को काफी गंभीरता से लिया। एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरा में चेहरे को पहचान लिया। एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि लूट का सामान अपराधियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes