पवन कुमार.अमृतसर।
वाह रे, कलयुग….अब बाप-बेटा का रिश्ता भी धूमिल हो चुका हैं। एक हैवान बेटे ने पैसे के समक्ष बाप को नीचा दिखाते हुए, उसका अपहरण कर लिया। कोई दाल नहीं गली तो लाठी के सहारे चलने वाले बाप पर हमला कर दिया। इस वारदात को अंजाम पुलिस के सामने ही दे दिया गया। मामला, पंजाब के जिला अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र घरिंडा का हैं। पुलिस ने हैवान बेटे एवं अपराध में शामिल उसके साथियों सहित कुल दर्जन के करीब लोगों के खिलाफ घरिंडा थाना में मामला दर्ज कर लिया। किसी की गिरफ्तारी के बारे कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि झगड़ा संपत्ति को लेकर चल रहा हैं।
बुजुर्ग पिता गुरनाम सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा रंजीत सिंह ने उसका अपहरण कर लिया। कार में लेकर तहसील कार्यालय पहुंच गया। इसमें उसके अन्य साथी भी शामिल थे। इस बात की भनक छोटे बेटे जसवंत सिंह को लगी तो तत्काल पहुंच गया। इस बीच दोनों भाइयों का झगड़ा हो गया। बीच-बचाव करने आए बुजुर्ग पर भी जल्लाद बेटे ने हमला कर दिया। बाप की पगड़ी उतर गई तथा शारीरिक तौर पर भी चोटिल हो गया।
उधर, पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए बेटे तथा उसके सहयोगियों को मिलाकर दर्जन भर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया। किसी की गिरफ्तारी के बारे पुष्टि नहीं हुई।