अमृतसर पहुंचे मुख्यमंत्री मान का गैंगस्टर लारेंस के खिलाफ कौन सा बड़ा बयान आया सामने, विपक्ष ने क्यों घेरा राज्य सरकार को, जानें, इस खास रिपोर्ट में….?

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।  

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की इंटरव्यू पर अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट करते कहा कि यह पंजाब की किसी जेल ने नहीं हुआ। लेकिन, विपक्ष ने इस मामले को लेकर सीएम से इस्तीफा देने की मांग कर डाली। 

यह बात सीएम ने अमृतसर पहुंच कर मीडिया पर द्वारा पूछे सवाल के उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी जेल सुरक्षित हैं। जेल में बंद हर अपराधी की गतिविधि पर नजर रखी जा रही हैं। जानबूझकर , विपक्ष ईमानदारी सरकार को बदनाम कर रही हैं। फिर भी इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है तथा पंजाब पुलिस अपने स्तर पर जांच भी कर रही हैं। जांच में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएंगी। 

बठिंडा जेल से दी थी इंटरव्यू

इस मामले में अब तक की स्थिति यह स्पष्ट हो पाई है कि कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने दूसरी इंटरव्यू केंद्रीय जेल बठिंडा से दी। डीजीपी पंजाब ने पिछले दिनों मीडिया को दी इंटरव्यू में यह दावा किया था कि पहली इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल ने नहीं हैं। दूसरा केंद्रीय जेल बठिंडा में कैद लारेंस की ताजा तस्वीर को दिखाया था। लेकिन, गैंगस्टर की दूसरी इंटरव्यू ने डीजीपी पंजाब पुलिस के दावों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। 

राज्य सरकार पर भी बड़ा सवाल

इस पूरे प्रकरण को लेकर पंजाब की राज्य सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि राज्य सरकार, इस बात से साफ इंकार कर रही है कि गैंगस्टर की इंटरव्यू, उनके राज्य के किसी जेल से नहीं दिया गया। हालांकि, दूसरे इंटरव्यू में गैंगस्टर ने खुद कहा कि दूसरा साक्षात्कार केंद्रीय बठिंडा जेल का हैं। अब देखना होगा कि पंजाब सरकार विपक्ष के जवाब का क्या उत्तर देती हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes