100 ग्राम हेरोइन, 7 एक्टिवा , 6 मोटरसाइकिल समेत 7 कथित अपराधी गिरफ्तार
अनिल भंडारी/पवन कुमार/अमृतसर।
महानगर की पुलिस मंगलवार बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने का दावा कर रही है। हेरोइन तस्कर एवं दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। इस उपलब्धि को हासिल करने में थाना सी डिवीजन की पुलिस तथा सीआईए स्टाफ की स्पेशल टीम ने अहम भूमिका निभाई।
पकड़े गए कथित अपराधी हाथी गेट के रहने वाले राजेश कुमार उर्फ राजू, कोटमित्त सिंह, तरनतारन रोड के रहने वाले मनजिंदर सिंह उर्फ मनी, गिलवाली गेट के रहने वाले ऋषभ उर्फ रिषू, सुल्तानविंड निवासी राजन सिंह (सभी दो पहिया वाहन चोर गैंग), जबकि, हेरोइन की तस्करी करने वाले गांव रामवालू, थाना घरिंडा निवासी गुरु अर्शदीप सिंह, गांव भैणी, थाना छेहरटा निवासी करण प्रीत सिंह, छेहरटा के अधीन बाबा दीप सिंह कालोनी के रहने वाले लवप्रीत के खिलाफ विभिन्न थाना में मामला दर्ज कर लिया गया।
थाना सी डिवीजन के प्रभारी एसएचओ गगनदीप सिंह ने जानकारी दी कि उनकी टीम ने थोड़े दिन पहले गश्त दौरान मोटरसाइकिल सवार राजेश कुमार, मनजिंदर सिंह मन्नी को चोरी के मोटरसाइकिल सहित पकड़ा था। पूछताछ में उसने कबूला कि उनके गैंग दो अन्य सदस्य भी शामिल है। इस गैंग में शामिल राजन सिंह, रिषभ को चोरी का मोटरसाइकिल तथा एक्टिवा 2500 रुपए के हिसाब से बेचते थे।
पुलिस टीम ने ट्रेप लगाकर दोनों अपराधियों को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग ने अब तक दो पहिया वाहन लगभग 12 चोरी कर रखे। टारगेट इनका भीड़-भाड़ वाले बाजार तथा दरबार साहिब के पास के इलाका होते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक्टिवा एवं मोटरसाइकिल समेत कुल 12 दो पहिया वाहन बरामद कर लिए है।
पुलिस रिमांड दौरान पता लगा रही है कि इनके खिलाफ पूर्व कितने मामले दर्ज है, ताकि उन केस को लेकर भी इनसे पूछताछ की जा सके। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस केस को लेकर बड़ा खुलासा किया जा सकता है।

सीआईए स्टाफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन ड्रग तस्करों को 100 ग्राम हेरोइन एवं मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया। सीआईए प्रभारी सुखविंदर सिंह के मुताबिक पैसे के लालच की वजह से इस धंधे में पड़ गए।
पहली बार इस डील को देने जा रहे थे। पुलिस ने नाका दौरान गिरफ्तार कर लिया। पता लगाया जा रहा है कि किस के लिए इन लोगों ने काम किया तथा उन्हें भी इस केस में गिरफ्तार किया जा सके।