अमृतसर ब्रेकिंग—-अजनाला में चली ताबड़तोड़ गोलियां, सिर पर गोली लगने से किसान की हुई मौत, जमीनी विवाद का चल रहा था पुराना मामला

सुरजीत कुमार.अजनाला (अमृतसर)। 

यहां पर आए दिन गोली चलना आम बात हो चुकी हैं। कानून-व्यवस्था एकदम चरमरा गई। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद आपराधिक गतिविधियों ग्राफ कम नहीं हो रहा हैं। ताजा, मामला अमृतसर की तहसील अजनाला के अधीन गांव हरकलां से जुड़ा हैं। यहां पर दो पक्षों का आपसी जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के किसान की गोलियों से भूनकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। किसान जोबनप्रीत सिंह का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। मामला , बुधवार की सायं 4-5 बजे का बताया जा रहा हैं। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी हैं। फिलहाल, मामला दर्ज करने तथा किसी की गिरफ्तारी के बारे अभी तक पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की। क्षेत्र में दहशत का माहौल है तथा पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। 

मृतक जोबनप्रीत सिंह के भाई अमरजीत सिंह ने जानकारी देते बताया कि  गांव गग्गोमह निवासी देवेंद्र सिंह के खेत उनके खेतों के पास है तथा वह जबरदस्ती उनके खेतों पर कब्जा करना चाहता था। जिसको लेकर पहले भी कई बार लड़ाई झगड़ा हो चुका है। मंगलवार को करीब 4:00 बजे देवेंद्र सिंह अपने साथ 15 20 गाड़ियों में अपने साथी लेकर आया तथा आते ही पहले गालियां निकालनी शुरू कर दी तथा फायर भी किए। इसी दौरान उनका भाई जोबनप्रीत सिंह जब घर के बाहर निकला तो हमलावरों ने उनकी तरफ भी फायर किए। भाई जोबनप्रीत घर से  बाहर आया तो उसके सिर में गोली लग गई। जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हमलावर मौके से फरार हो गए।

मामले की जांच-पड़ताल जारी

थाना रामदास प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अजनाला में रखा गया है। हमलावरों के खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes