अमृतसर ब्रेकिंग—-ग्रामीण पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, पाकिस्तान से आई भारी मात्रा में हेरोइन की खेप, असलहा समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी खुलेगा बड़ा राज

एसएनई नेटवर्क.अजनाला (अमृतसर)।

अभी-अभी अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई। थाना लोपोके एवं जंडियाला पुलिस ने बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। पाकिस्तान से आई लगभग डेढ़ किलो ( 1 किलो  एवं 260 ग्राम) हेरोइन, असलहा (32 बोर का देसी पिस्टल, 1 मैगजीन, कुछ जिंदा रौंद) सहित 3 की गिरफ्तारी हुई। दोनों थाना की पुलिस ने पकड़े कथित अपराधियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी गुरुवार की बताई जा रही हैं। प्राथमिक जांच-पड़ताल में सामने आया कि  सभी कथित अपराधियों के पाकिस्तान तस्करों के साथ संबंध होने के साथ-साथ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अदालत में सभी कथित अपराधियों को पेश किया जा रहा हैं। पुलिस न्यायिक हिरासत लेकर बड़े खुलासे की उम्मीद का दावा किया जा रहा हैं। 

थाना लोपोके पुलिस के जांच अधिकारी सहायक इंस्पेक्टर नरपिंदर सिंह पुल ड्रेन बोपाराय के पास गश्त कर रहे थे। सामने से एक मोटरसाइकिल सवार आ रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम ने मुस्तैदी के साथ आगे जाकर, उसे गिरफ्तार कर लिया। 

थाना ले जाकर, उसकी तलाशी ली तो 1 किलो हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ आरंभ हुई तो गांव बनिए के रहने वाले तस्कर सुखदेव सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि यह खेप पाकिस्तान से आई थी। आगे, उसने सप्लाई करनी थी। किस को करनी थी, इस बारे पुलिस ने कोई खास जानकारी साझा नहीं की। पकड़ी गई हेरोइन की खेप की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 5 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं। पाकिस्तान के किस तस्कर के साथ संबंध है, उस बारे जांच टीम पता लगाने में जुट गई हैं। 

थाना जंडियाला के अधीन क्राइम ब्रांच टीम के पुलिस अधिकारी  रछपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने जंडियाला नहर पुली के पास नाका लगा रखा था। सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध को रोकने के लिए इशारा किया तो घबरा कर नीचे गिर गए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन , 1 देसी पिस्टल (32 बोर) , 1 मैगजीन बरामद किया गया। 

प्राथमिक जांच-पड़ताल में सामने आया कि कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उसे पुलिस की मुस्तैदी से विफल कर दिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। पूर्व में तीन आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई। शमशेर सिंह एवं लवप्रीत निवासी गांव चित्तेकलां के तौर पर हुई। पता चला है कि अपराधी लवप्रीत सिंह 14 दिन पहले जमानत पर बाहर आया था। फिर से इस धंधे को चालू कर दिया। पूछताछ में बड़ा खुलासा होने का पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा हैं। हर पहलू की जांच-पड़ताल बारीकी से की जा रही हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes