अमृतसर ब्रेकिंग………मां ने लगाई जोर से चीख, आगे जाकर देखा 1 वर्षीय बच्चे का पड़ा था खून से लथपथ शव

वरिष्ठ पत्रकार.लोपोके (चुगावा)

शायद, इस परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इस तरह का दिन भी देखना पड़ सकता हैं। परिश्रम करने वाला प्रवासी परिवार पिछले कुछ वर्ष से अमृतसर की लोपोके के चुगावा में रह रहा था। गरीब परिवार की हंसी तब चेहरे से गायब हो गई, जब उनके एक वर्षीय बच्चे की 2 मंजिला छत से गिर जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। मां की चीख से कुछ कदम समक्ष उसके नन्हे बच्चे का शव खून से लथपथ पड़ा था। कस्बा से लेकर कई गांव इस खबर को सुन एकदम सन्न रह गए। हर किसी की आंख में सिर्फ तो सिर्फ आंसू थे, जबकि, इस हादसे को लेकर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने परिवार के साथ दुख साझा करने की जहमत तक नहीं उठाई। 

गुरुवार की सुबह 1 वर्षीय मुन्ना अपनी बहन की गोद में खेल रहा था। मां बाजार में कुछ लेने के लिए चल गई। पिता काम में व्यस्त हो गया। 2 मंजिला छत पर बहन का ध्यान कहीं और चला गया। इतने में एक वर्षीय मुन्ना छत से नीचे गिर गया। उधर से मां ने चीख लगाई तो आगे आकर देखा कि मुन्ना का खून से लथपथ शव पाया। यह देख मां जमीन पर बेहोश होकर गिर गई। परिवार के अलावा सारा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। 

आनन-फानन में उसे परिजन अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने उसे (मुन्ना) को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे की मृत्यु की वजह दिमाग की चोट कारण बनी। फिलहाल, परिवार ने पोस्टमार्टम करवाने से साफ इंकार कर दिया। देर सायं मुन्ना के शव को पास के श्मशान घाट में दफना दिया गया। मुन्ना को अंतिम विदाई देने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। लेकिन, परिवार का चांद का टुकड़ा इस दुनिया से चले जाने की वजह से बिल्कुल गुमसुम दिखाई दे रहा था। 

100% LikesVS
0% Dislikes