एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
अभी-अभी पंजाब के जिला अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई। इस्लामाबाद क्षेत्र में स्थित एक घर में रखे 4 सिलेंडर फटने से बहुत बड़ा धमाका हो गया। हादसा शुक्रवार की देर रात्रि का बताया जा रहा हैं। इस हादसे में दमकल विभाग के 4 दमकल कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया। मौके पर प्रशासन से लेकर पुलिस बल काफी संख्या में पहुंच चुका हैं। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह बिजली की तार के शार्ट-सर्किट बताया जा रहा हैं। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर इस बात की प्रशासन ने कोई पुष्टि नहीं की। राहत कार्य तेजी से जारी हैं।
कुछ दूरी पर स्थित थाना
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात इस्लामाबाद थाने के सामने एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सेवा सोसायटी के कर्मचारी पानी की गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सेवा सोसायटी के फायर कर्मचारियों ने घर में मौजूद बच्चों को बाहर निकालने में मदद की और जब यह कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे थे तभी अचानक घर के अंदर रखा घरेलू एलपीजी सिलिंडरों में धमाका हो गया।
थाना के मुंशी ने दी थी घटना की इतलाह
विशाल कुमार पवन नामक युवक ने बताया कि वे वहां से निकल रहे थे तो आग लगने की सूचना पर इस्लामाबाद थाने में पहुंचे और मौजूद थाना मुंशी को इसकी सूचना दी। इसके तुरंत बाद थाना के मुंशी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और खुद अन्य पुलिस कर्मचारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सेवा सोसायटी के सेवादार शिवम मेहता ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ इस्लामाबाद में घटनास्थल पर पहुंचे।
सीढ़ियों से भी गिरे दमकलकर्मी
फायर सेवादार मेहता ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ घर की पहली मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे थे। इस दौरान ही घर के अंदर रखे एलपीजी सिलिंडरों में धमाका हो गया। वह और उनके तीन अन्य साथी सीढ़ियों से नीचे गिर गए और धमाके से तेजी से बढ़ी आग से झुलस गए। इस्लामाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रनीत ढिल्लों ने बताया कि वे रात को इलाके में मौजूद थे। तभी एक घर में आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फायर कर्मचारी देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास करते रहे।