अमृतसर से बड़ी खबर……रोम से आए अमृतसर के 13 संक्रिमत फरार……. 9 हवाई अड्डा से जबकि…….4 गुरु नानक देव अस्पताल से फरार

प्रतीकात्मक तस्वीर

जिलाधीश का सख्त फरमान के उपरांत दर्ज हुआ मामला……..गृह-मंत्रालय को पत्र जारी कर वीजा रद्द करने की सिफारिश

एसएनई न्यूज़.अमृतसर/चंडीगढ़।

गुरुवार रोम वापिस श्री गुरु रामदास अमृतसर हवाई अड्डा से अमृतसर के रहने वाले कुल 13 संक्रिमत फरार होने की खबर सामने आई। प्रशासन के मुताबिक, 9 संक्रमित वहां पर स्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर दोपहर बाद फरार हो गए, जबकि 4 अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल से देर सायं फरार होने की सूचना मिली। 

जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैहरा ने सख्त निर्देश जारी होने के उपरांत 13 के खिलाफ कानूनी रुप से मामला दर्ज कर लिया गया। इसके साथ ही सभी का वीजा रद्द करने के लिए, गृह-मंत्रालय को एक पत्र जारी कर सिफारिश की गई। अब देखना होगा कि गृह-मंत्रालय, इस पूरे प्रकारण को लेकर क्या बड़ी कार्रवाई करता है। 

बता दें कि गुरुवार को श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में इटली से आई फ्लाईट में से 125 यात्री की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। उनमें 13 अमृतसर के रहने वाले थे। 9 वहां से फरार हो गए, जबकि चार गुरु नानक देव अस्पताल से फरार हो गए। दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर की वजह से विदेश से आने वाले अधिक यात्री कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सख्त एडवाइजरी जारी कर रखी।

उसकी अनुपालना के रुप में स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम काम कर रही है। 

तस्वीरें मीडिया में प्रकाशित करने का फरमान

जिलाधीश ने अपने दिशा-निर्देश में कहा कि अगर समय रहते , सभी अस्पताल में दाखिल हो जाते है तो ठीक है, अन्यथा, उनके तस्वीरें विभिन्न पेपरों में प्रकाशित कर दी जाएगी।  

50% LikesVS
50% Dislikes