पिछली सरकार के कार्यकाल में विश्व कप कबड्डी में कर चुकी बड़ी इनवेस्टमेंट
आयकर विभाग के हाथ लगे पक्के प्रमाण, दावा-होगा बड़ा खुलासा
अनिल भंडारी/ पवन कुमार/सुखबीर सिंह/ अमृतसर।
देश में ड्राई फ्रूट के रूप में सबसे बड़ी मंडी के रूप में कहलाने वाली अमृतसर की मजीठ मंडी में देर रात से ही आयकर विभाग की स्पेशल टीम ने एक कंपनी के कार्यालय में दबिश दे रखी है। मालूम हुआ है कि उक्त कंपनी ने लंबे समय से आयकर का भुगतान नहीं करने की बात पक्के सबूत के साथ सामने आई। वहां से रिकॉर्ड तथा प्रमाण को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल, इस बात की विभाग ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि तो नहीं की, जबकि विभागीय सूत्रों के पुख्ता सबूतों से जानकारी मिली कि इस कंपनी ने सरकार के साथ बहुत स्तर पर गोलमाल किया था।
पता चला है कि इस कंपनी का पंजाब में पिछली भाजपा-अकाली सरकार के कई नेताओं साथ संबंध होने के तार जुड़ रहे है। फिलहाल, उनके नाम विभाग ने सार्वजनिक नहीं किए। इतना जरुर संकेत मिला है कि इस केस में सभी को जांच में शामिल किया जा सकता है।
इस बात का भी प्रमाण मिला है कि इस कंपनी ने पिछली सरकार दौरान कबड्डी विश्व कप में काफी पैसा इन्वेस्ट किया था। कंपनी के पूरे पंजाब में काफी शाखाएं चल रही है कि मुख्य कार्यालय अमृतसर में स्थित है। जांच का घेरा विभाग आने वाले दिनों में ओर बढ़ा सकता है।
विभाग के मुताबिक किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। कानून के प्रावधान मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कितनी देर से सरकार को चूना लगाया जा रहा था, उस बारे जांच जारी है।