दूसरी बड़ी लूट से अमृतसर पुलिस की हुई किरकरी, आम-जनता मांग रही है पुलिस से जवाब

दिनदहाड़े दो लुटेरे बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

अनिल भंडारी.अमृतसर।

चौबीस घंटों के भीतर महानगर अमृतसर में दो लूटेरे बदमाशों के खौफ ने जनता को डरा कर रख दिया। बुधवार लगभग दोपहर के 2 बजे मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे अमृतसर के सबसे व्यस्त क्षेत्र पवन नगर एरिया में स्थित गली नंबर-7 के रमेश किराना स्टोर पर पिस्टल दिखाकर 12 हजार लूट कर सरेआम फरार हो जाते है। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है। यह वहीं लुटेरे है, जिन्होंने मंगलवार रानी का बाग में किराना दुकानदार को अपनी लूट का शिकार बनाया था। इस घटना के बाद एक तस्वीर तो साफ हो जाती है कि पुलिस की नाकामी ही सामने आ रही है तथा शहर में जांबाजी का धब्बा अब किरकरी में तब्दील हो रहा है। अब यहां की जनता पुलिस से इस घटना के लिए जवाब मांग रही है। 


घटना की अधिक जानकारी देते रमेश किराना के संचालक रमेश कुमार ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से पवन नगर में किराना की दुकान चला रहे है। इलाका बिल्कुल व्यस्त है। आवाजाई लगातार चलती रहती है। लगभग दोपहर के दो बजे एक मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश युवक उसकी दुकान के भीतर घुसे। पिस्टल उसके सामने तान दिया। गल्ले से नगदी 12 हजार लूट कर वहां से फरार हो गए। इतनी देर में इलाका निवासी इकट्ठा हो गए।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि कल तथा आज की सीसीटीवी में वहीं दो युवा सामने आ रहे है। इनके विशेषज्ञों से स्केच कराने के लिए बोल दिया गया। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

50% LikesVS
50% Dislikes